परमजीत कुमार/देवघर. मई महीने का तीसरा सप्ताह कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. ग्रहों के चाल के कारण इस हफ्ते कई संयोग बन रहे हैं. इसका सीधा असर राशियों पर पड़ने वाला है. बैद्यनाथ धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने बताया कि यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहतर रहेगा तो कुछ के लिए मिला-जुला.
ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल के मुताबिक, मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मकर, कुम्भ के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. वहीं, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक व मीन के लिए मिला-जुला साबित होने वाला है.
मेष राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. मनचाहे फल की प्राप्ति होगी. हालांकि खर्च ज्यादा होने की संभावना है. जातक को सोच-समझकर खर्च करना चाहिए. इस मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. जातक को शिव जी की पूजा से लाभ होगा.
वृषभ राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. सभी कार्य पूरे होंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आय में वृद्धि होगी. संपत्ति का लाभ हो सकता है. कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. भगवान शिव की आराधना करें. बेलपत्र चढ़ाकर पूजा करें.
मिथुन राशि
इस राशि के जातक सावधानी पूर्वक रहें. इस हफ्ते आपका कुछ काम चलते चलते रुक सकता है. ज्यादातर नकरात्मक ख्याल आएंगे. किसी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. मित्रों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. गणेश भगवान की पूजा से सभी कष्ट दूर होंगे.
कर्क राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहनेवाला है. आय में वृद्धि होगी. मन में सोचा हुआ काम पूरा होगा. नए संपर्क से आपको लाभ हो सकता है. इस हफ्ते की यात्राएं सुखद होंगी. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. रुद्राक्ष की माला के साथ भगवान शिव का जाप करें.
सिंह राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो पदोन्नति होने की संभावना है. सारे काम सम्पन्न होने की संभावना है. कई सोची हुई योजनाएं सफलत होंगी. आर्थिक मजबूती मिलेगी. जातक लक्ष्मी मंत्र का जाप करें.
कन्या राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो सावधानी बरतें. घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे. प्रेम मामले में साथी से विवाद हो सकता है. नए कार्य करने में भय और चिंता सताएगी. इस सप्ताह बृहस्पति भगवान की पूजा अवश्य करें.
तुला राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहनेवाला है. किसी भी आदमी पर पूरा विश्वास नहीं करें. कार्य में आ रही बाधा समाप्त होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. हालांकि बीच-बीच में मन अशांत रहनेवाला है. शिव जी की पूजा करें भगवान पर जलाभिषेक करें.
वृश्चिक राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. कोई भी फैसला सोच-समझ कर करें, नहीं तो हानि हो सकती है. हालांकि व्यावसायिक लाभ होने वाला है. किसी पुराने साथी से मुलाक़ात होगी. सरकारी कार्य में रुकावटें समाप्त होंगी. इस सप्ताह कृष्ण भगवान की पूजा करें.
धनु राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. इस सप्ताह न आपको हानि होगा न ही ज़्यादा लाभ. नौकरी करनेवाले लोगों का ट्रांसफर हो सकता है. मनचाही पोस्टिंग मिलने की संभावना है. कभी-कभी मानसिक तनाव हो सकता है. भगवान विष्णु की आराधना करें. केसर का तिलक जरूर लगाए.
मकर राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहनेवाला है. घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है. पुराने विवाद सारे दूर होंगे. विरोधी पीछे हटेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको जीत हासिल होगी. अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. कार्य में आपको सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा. जलाभिषेक कर शिव जी की पूजा करें.
कुम्भ राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. सोचा हुआ कार्य एकदम से सफल होगा. इस सप्ताह व्यवसाय में वृद्धि होगी. प्रेम के मामले में यह सप्ताह बेहद अच्छा रहने वाला है. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा, मांगलिक कार्य होंगे. हनुमान जी की पूजा करें और सुन्दरकांड का पाठ करें.
मीन राशि
इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. कार्यों में रुकावटे पैदा हो सकती है. कार्य में सफलता के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि व्यवसाय में लाभ हो सकता है. अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन बेहतर रहनेवाला है. जातक लक्ष्मी-गणेश की पूजा करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 11:25 IST