
[ad_1]
परमजीत कुमार /देवघर. दीपावली और छठ पूजा के बीच में नवंबर का एक नये सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. नवंबर महीने में कई ग्रह दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं, तो कई ग्रह गोचर कर चुके हैं. इसका सीधा प्रभाव 12 राशियों का राशिफल पर पड़ता है. यह प्रभाव किसी राशि के लिए सकारात्मक, तो किसी राशि के लिए नकारात्मक रहता है. इस बीच नया सप्ताह 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानें…
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि यह सप्ताह किसी राशि के लिए शुभ, तो किसी राशि के लिए मिला-जुला रहने वाला है. इसके अलावा कई राशियों के ऊपर चोट चपेट की संभावना के साथ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. वहीं, कई राशियों की करियर कारोबार में उन्नति प्राप्त होगी और सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आय के नए-नए स्रोत बनेंगे जैसे.
ये है 12 राशियों को साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. इस सप्ताह आपकी आय में बढ़ोतरी तो होगी, लेकिन खर्च में भी इजाफा होने वाला है. खर्च ज्यादा होने के कारण घर का बजट गड़बड़ा सकता है. बेवजह का खर्च बिल्कुल भी ना करें. इसके साथ इस सप्ताह शत्रु आप पर हावी हो सकता है. सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि: इस राशि के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. अव्यवस्थित दिनचर्या के साथ सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. शारीरिक कष्ट भी रहने वाला है. इस सप्ताह आप बिल्कुल भी आलस ना दिखाएं. दरअसल आलस के कारण आपके कई काम बिगड़ सकते हैं. इसके चलते मन काफी परेशान रहने वाला है. वहीं, वृषभ राशि जातक वाले वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. चोट चपेट की संभावना दिख रही है. ओवर स्पीड आपके लिए हानिकारक हो सकती है.
मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जिस भी कार्य में आप हाथ डालेंगे वह उसमें सफल हो जाएंगे. कार्य में सफलता पाने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. इस सप्ताह वाहन खरीदने का योग बन रहा है. प्रेम संबंध मामलों में भी आपको सफलता मिलने वाली है. आपका वैवाहिक जीवन आपका अच्छा रहने वाला है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह शुभ रहने वाला है.
कर्क राशि: इस राशि के जातक वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. आपके जीवन में चल रही निराशा समाप्त हो जाएगी. उसके साथ ही सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ाने वाली है. लोगों को मदद करने में आप आगे आएंगे. आपके कार्य के कारण समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ने वाली है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने वाले हैं. कार्य के कारण आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है. वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाली है.
सिंह राशि: इस राशि वालों के लिए नया सप्ताह काफी सकारात्मक रहने वाला है. सिंह राशि जातक वालों के लिए हर तरफ सफलता ही सफलता है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, उस कार्य में आपको बिल्कुल सफलता हासिल होगी. अगर आप नौकरी तलाश कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. व्यापार के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह आपके लिए शुभ है.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. यह सप्ताह आपका काफी खर्चीला रहने वाला है. अनावश्यक चीजों पर धन खर्च करने से बचें, नहीं तो महीने के अंत में आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आपके बॉस के साथ आपकी अनबन हो सकती है. बेवजह वाद विवाद में बिल्कुल भी ना पड़े.
तुला राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. आज के नए-नए स्रोत बनेंगे. करियर कारोबार में भी उन्नति प्राप्त होगी. आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. उसके साथ ही आप अगर पिछले सप्ताह आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे हैं, तो वह समस्या समाप्त हो जाएगी. व्यापार में धन निवेश शुभ रहने वाला है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपका शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह पिता से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है.
वृश्चिक राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. आपके शत्रु आपसे पराजित हो सकते हैं. वृश्चिक राशि जातक वालों के लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. इस कारण मन काफी गदगद रहने वाला है. किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आप जो निर्णय लेंगे वह सही साबित रहने वाला है. हालांकि जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन भी यह सप्ताह आपका शुभ रहने वाला है.
धनु राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. आप बातचीत में चतुराई न करें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके साथ ही आप किसी से भी ज्यादा वाद विवाद बिल्कुल भी ना करें. वाद विवाद हानिकारक हो सकता है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए शुभ नहीं रहने वाला है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. सर्दी खांसी जुकाम जैसी बीमारियों के लिए आपको अस्पताल का चक्कर काटना पड़ सकता है.
मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. शनि देव की कुदृष्टि के कारण हर कार्य में आपको सफलता हासिल नहीं होगी. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. इसके साथ थी मकर राशि जातक वालों के लिए यह सप्ताह काफी खर्चीला रहने वाला है. खर्च बढ़ाने के कारण मन में तनाव हो सकता है. आप अपने क्रोध पर काबू रखें, वरना कई संबंध खराब हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ भी किसी बात को लेकर वाद विवाद होने का योग हैं, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. तनाव से राहत मिलने वाली है.
कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. शनि देव आपकी ही राशि में मार्गी हैं, जिसके कारण जो भी कार्य करेंगे आपको निराश हासिल होगी. अगर आप भूमि भवन खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा समय और इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, व्यापार में धन निवेश करने से पहले विचार विमर्श जरूर कर लें, नहीं तो आपको धन हानि भी उठाना पड़ सकता है. इसके साथ ही कुंभ राशि जातक वाले वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, चोट चपेट की संभावनाएं ज्यादा है. ओवर स्पीड आपके लिए काफी हानिकारक हो सकती है. वहीं, जीवनसाथी की भी सेहत खराब रहने वाली है.
मीन राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद सकारात्मक रहने वाला है. संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल होगी. करियर कारोबार में उन्नति प्राप्त होगी. कार्य के सिलसिले से आप लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा आपके लिए काफी लाभ भरी रहने वाली है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ाने वाली है. अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. ( नोट: यह खबर ज्योतिषी और मान्यता पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 09:12 IST
[ad_2]
Source link