परमजीत कुमार/देवघर. मई माह का दूसरा सप्ताह कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. ग्रहों के चाल के कारण इस हफ्ते कई संयोग बन रहे हैं. इसका सीधा असर राशियों पर पड़ने वाला है. बैद्यनाथ धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल बताते है कि शनि के साढ़े साती ओर ढैय्या के कारण कई राशि पर बुरा असर पड़ेगा.
वहीं शनि की कृपा दृष्टि से कई राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद खास रहने वाला है. मेष, वृषभ, कर्क, तुला, वृश्चिक कुम्भ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. वहीं कन्या, मकर, मीन, सिंह, मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कष्टदायी हो सकता है.
मेष राशि: इस राशि के जातक के लिए यह सप्ताह मिश्रित फालदायक देने वाला होगा. मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं. भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. वही आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. धन लाभ का योग बन रहा है. कोई भी कार्य करेंगे उसमे सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी सकरात्मक रहने वाला है. नए कार्य मे प्रगति होगी. अगर आप व्यवसाय कर रहे है तो लाभ मिलेगा. इसके साथ कभी पीछे नुकसान हुआ हो तो उसकी भरपायी होगी. गुरु कृपा के कारण सप्ताह में गुरुवार और शुक्रवार बेहद शुभ रहने वाला है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कष्टदायी हो सकता है. सेहत उतार-चढ़ाव दिख सकता है. सरदर्द से परेशान रह सकते हैं. आपका शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकता है. लेकिन वाहन खरीदने के भी योग्य बन रहे हैं.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. किसी विशेष कार्य में सफलता मिलेगी. किसी कारणवस अगर कोई कार्य रुका हुआ था वो इस सप्ताह में पूरे होंगे. शनि कृपा के कारण आपको हर कार्य में सफलता मिलगी.
सिंह राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह कोई खास नहीं रहने वाला है. यह सप्ताह सिंह राशि वालों का आलस्य से भरा रहेगा. किसी भी कार्य करने मे मन नहीं लगेगा. बने हुए कार्य बिगड़ सकते हैं. यात्रा के भी योग्य बन रहे हैं.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. हर कार्य स्थिर से चलेगा. किसी भी कार्य करने मे कोई जल्दबाजी ना करें. सोच समझ कर ही निर्णय लें. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने गुस्से पर काबू रखें. विवाद में ना फसें. परिवार में कुछ कठिनाई आ सकती है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह सही विचार से जुड़े रहेंगे. इस सप्ताह आपकी मान और प्रतिष्ठा बनी रहेगी. कारोबार में लाभ होगा. धन में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि: इस राशि वाले जातक वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. यदि कोर्ट कचहरी में काम अटका हुआ है तो वह पूरे होंगे. कारोबारियों को लाभ हो सकता है. शनि की ढैय्या के कारण वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह खास रहने वाला है. नौकरी करने वालों लोगों को पड़ोउन्नति हो सकता है कारोबारियो को लाभ मिलेगा. सेहत मे भी अच्छा ही रहने वाला है.अपने कर्म क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.
मकर राशि: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कष्टदायी सकता है. शनि के साढेसाती के कारण लोग आपसे थोड़े दुरी बनाएंगे. आपके अपने जो है वो आपको धोका दे सकता है. मन से मजबूत तोह रहेंगे लेकिन शत्रु बार बार मानसिक परेशान कर सकते है. सेहत से जुडी समस्या आ सकती है.
कुम्भ राशि: इस राशि केजातको के लिए यह सप्ताह बेहद उत्तम रहने वाला है. शनि की कृपा के कारण जितने भी रुके हुए कार्य है वो पूरे होंगे. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर मेंमांगलिक कार्य होने की संभावना है. परिवार से रिश्ते मजबूत होंगे. विरोधी परास्त होंगे.
मीन राशिः इस राशि वालों केलिए यह सप्ताह कोई खास नहीं रहेगा. किसी भी शुभकार्य की शुरुआत ना करें. आर्थिक समस्या कासामना करना पड़ सकता है. अचानक धन हानि हो सकती है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है किवाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Horoscope, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 16:34 IST