परमजीत कुमार/देवघर. जून के आखिरी सप्ताह में कई योग बन रहे हैं, जिनका असर राशियों पर सीधा पड़ने वाला है. कुछ राशि पर इसका प्रभाव सकारात्मक रहेगा तो कुछ पर नकारात्मक. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुगदल ने बताया कि यह सप्ताह किस राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है. साथ ही उन्होंने कुछ उपाय भी बताए हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुगदल ने लोकल 18 को बताया कि यह सप्ताह कई राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. तो कई राशि वालों के लिए मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर वालों के लिए शुभ संकेत है. वहीं, कर्क, तुला, धनु और कुम्भ राशि वालों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहनेवाला है. सप्ताह की शुरुआत संघर्षपूर्ण हो सकती है. कोई भी कार्य करने से पहले सोच विचार जरूर कर लें. अगर व्यापार में निवेश करना चाहते हैं तो गणेश भगवान की पूजन जरूर कर ले. वहीं सप्ताह के अंतिम दिनों में स्थिति में सुधार आएगी.
उपायः जातक गणेश भगवान की पूजन करें.
वृषभ राशिः वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहनेवाला है. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. व्यापार में किए गए निवेश का लाभ देखने को मिलेगा. लंबे समय से चला आ रहा प्रॉपर्टी विवाद खत्म होगा. नया कार्य प्रारंभ करने के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा.
उपायः जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मिथुन राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहनेवाला है. जातकों के घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. आपका मन पूजा-पाठ में लगेगा और खुद को एकांत में रखना पसंद करेंगे. व्यापार का क्षेत्र बढ़ेगा. नौकरी पेशावालों का कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा. बॉस के सहयोग से नौकरी में पदोन्नति होगी.
उपायः भगवान शिव को जलाभिषेक करें.
कर्क राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. समय अनुकूल नहीं रहनेवाला है. जो भी कार्य करें, सोच समझ कर करें. जितनी मेहनत करेंगे, फल उस अनुसार नहीं मिलेगा. आपकी सेहत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. लेकिन जातकों का दांपत्य जीवन इस हफ्ते अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंत में स्थिति में सुधार आएगी.
उपायः जातक भगवान शिव की पूजन करें.
सिंह राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहनेवाला है. जीवन खुशनुमा रहेगा. अटके कार्य पूरे होंगे. स्थिति में सुधार आएगी. जातक कहीं लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं. इस यात्रा से आपको फायदा पहुंचने वाला है. वहीं प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय शुभ रहने वाला है.
उपायः जातक गाय को खाना खिलाएं.
कन्या राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहनेवाला है. जातकों के आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. स्वास्थ्य भी उत्तम रहनेवाला है. लंबे समय से चली आ रही पैसों की परेशानी समाप्त होगी. इनकम में बढ़ोतरी के योग हैं व खर्च कम होंगे.
उपायः जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें.
तुला राशिः इस राशि वाले इस सप्ताह सावधानी बरतें. जातक किसी भी कार्य में लापरवाही न करें. कार्य शुरू करने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें. इससे आपको फयदा होगा. बड़े-बुजुर्ग का सहयोग जरूर लें.
उपायः जातक हनुमान जी की पूजन करें.
वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद लाभदायक रहनेवाला है. आपको किसी भी परिस्थिति में लाभ ही मिलेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन से संतुष्टि रहेगी.
उपायः जातक भगवान शिव की पूजन करें.
धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहनेवाला है. जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फल मिलेगा. इससे ज्यादा कुछ नहीं मिलने वाला है. आपकी सेहत भी खराब रहनेवाली है. प्रेमी जोड़ों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं रहेगा.
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करें व बजरंगबली की पूजा जरूर करें.
मकर राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहनेवाला है. करियर में बहुत सुधार आएगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. इसके साथ ही सेहत भी अच्छा रहनेवाला है. परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल रहेगा. किसी लम्बी यात्रा पर निकलने का योग बन रहा है.
उपायः संकट मोचन का पाठ करें.
कुम्भ राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहनेवाला है. यह सप्ताह आपके लिए भागदौड़ से भरा रहेगा. आप अचानक किसी बड़े खर्च में पड़ सकते हैं. सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन आप पर शनि का प्रभाव अच्छा है. जिससे आय में बढ़ोतरी होगा.
उपायः जातक गरीब को अन्न दान करें.
मीन राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सही नहीं रहनेवाला है. भागदौड़ ज्यादा रहनेवाला है. इस सप्ताह आप कोई भी निवेश करें तो सोच समझकर करें. नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता हैं. व्यापारी वर्ग को अच्छी खासी दिक्कत होगी. यात्रा पर जाने की संभावना बनने पर भी यात्रा करना हितकारी नहीं होगा.
उपायः जातक शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा जरूर करें.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Horoscope, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 25, 2023, 10:33 IST