Maharashtra News : मां के लिए बच्चों के जज्बे की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. ईदगाह का हामिद भी याद होगा. अब कभी इस जज्बे की बात चले तो प्रणय की मिसाल दीजिएगा. इस स्कूली छात्र से अपनी मजदूर मां की तकलीफ नहीं देखी गई तो इसने रात-दिन एक करके घर में कुआं ही बना दिया. मिसाल बन गई एक कहानी…
Source link