हुगली. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में हुगली जिले में सोमवार शाम को एक बार फिर पथराव की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद रेलवे ने रिशरा रेलवे स्टेशन से चलने वालीं और आने वालीं सभी स्थानीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है. ईस्टर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मिरोन के मुताबिक, रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना हुई. उन्होंने कहा, “आम लोगों की सुरक्षा के लिए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.”
हुगली में एक बार फिर भड़की हिंसा
हुगली जिले के रिशरा जिले में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. इसके चलते हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन पर ट्रेनें रुकी हुई हैं. पथराव की खबर सामने आने के बाद मेन लाइन पर ट्रेनें रोक दी गई हैं. भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. रिशरा के सुभाषनगर हाउसिंग सोसायटी में हिंसा की खबर सामने आई है. लोकल ट्रेन के साथ ही बाघ एक्सप्रेस भी रुकी हुई है.
RAF की इलाके में तैनाती
सूत्रों के मुताबिक, किसी भी अप्रिय घटना या हिंसा को रोकने के लिए इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है. रविवार को हुगली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़पों के एक दिन बाद पत्थरबाजी की यह घटना सामने आई है. राज्य सरकार ने बाद में निषेधाज्ञा जारी की और जिले भर में इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार शाम पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार से बात कर हुगली व हावड़ा जिलों में हुई हिंसा की जानकारी ली.
हिंसा की जांच सीआईडी को सौंपी
मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नड्डा ने उन्हें शाम करीब 6.20 बजे फोन किया और रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दोनों जिलों में हुई हिंसा से उत्पन्न हालात की जानकारी ली. इससे पहले गुरुवार को रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी. जुलूस के दौरान, दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी. रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा के बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (CID) को जांच सौंपी. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की है.
बांकुड़ा जिले में पुलिसकर्मियों पर हमला
वहीं पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रात के अंधेरे में बज रहे संगीत को रोकने की कोशिश करने पर भीड़ ने एक पुलिसकर्मी और दो अन्य सुरक्षाकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि तेज संगीत बजाये जाने की शिकायत मिलने के बाद उप-निरीक्षक अरिंदम सेनापति बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के खुदीराम पल्ली में लगभग 12.45 बजे दो नागरिक स्वयंसेवकों के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मी ने संगीत बंद करने के लिए कहा तो 45-50 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. (इनपुट एएनआई से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: West bengal
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 07:40 IST