Home Sports What Is Bunny Hop: क्रिकेट में होता है क्या होता है बन्नी हॉप? जिसे MCC ने घोषित कर दिया अवैध

What Is Bunny Hop: क्रिकेट में होता है क्या होता है बन्नी हॉप? जिसे MCC ने घोषित कर दिया अवैध

0
What Is Bunny Hop: क्रिकेट में होता है क्या होता है बन्नी हॉप? जिसे MCC ने घोषित कर दिया अवैध

[ad_1]

What Is Bunny Hop: क्रिकेट के खेल में कैच की अहम भूमिका है, क्योंकि एक कैच बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा देता है. खासतौर पर बाउंड्री पर लिए जाने वाले कैचों की बात करें, तो ये हमेशा ही इस खेल के रोमांच को बढ़ाने का काम करते हैं. मगर, अब MCC ने बाउंड्री कैच से संबंधित अपने कानून को अपडेट करने और ‘बन्नी हॉप’ को अवैध बनाने का फैसला किया है. नया नियम इस महीने के अंत में लागू होगा और भविष्य में ऐसे शानदार कैचों को अवैध माना जाएगा.

क्या होता है बन्नी हॉप?

बन्नी हॉप के नियम के अनुसार, जब कोई फील्डर बाउंड्री पर गेंद हवा में उछालकर खुद मैदान के बाहर चला जाए. फिर खुद भी वापस आकर कैच पूरा करता है. MCC के नए नियम के मुताबिक अब फील्डर को बॉल को बाउंड्री के अंदर ही पकड़ना होगा. इस तरह यूं बार-बार गेंद को हवा में उछालकर लिया गया कैच अवैध माना जाएगा. इसे इस महीने आईसीसी के नियमों में शामिल कर लिया जाएगा और अगले साल अक्टूबर में MCC के नियमों में शामिल कर लिया जाएगा.

माइकल नेसर का दिया उदाहरण

MCC ने कैच के नियम में बदलाव के साथ ही माइकल नेसर का वीडियो शेयर किया, जो बीबीएल 2023 का था. जहां माइकल ने हवा में रहते हुए बाउंड्री के बाहर गेंद को एक हाथ से उछाला था और खुद भी बाउंड्री के बाहर ही उतरे थे. नेसर ने बॉल को दोनों हाथों से पकड़ा था, लेकिन उनकी स्पीड उन्हें बाउंड्री के बाहर ले गई थी. इसके बाद उन्होंने हवा में उछलकर गेंद को फिर लपका और इसे बाउंड्री लाइन के भीतर फेंका. नेसर इसके बाद बाउंड्री लाइन के अंदर आए और कैच कम्प्लीट किया.

मौजूदा नियम क्या है?

MCC के नियमों में फिलहाल बन्नी हॉप कैचों को मान्य माना जाता है. मौजूदा कानून 19.5.2 के हिसाब से फील्डर का जमीन से आखिरी संपर्क बॉल को पहली बार छूने से पहले बाउंड्री के भीतर होना चाहिए (यह नियम नए अपडेट में भी बरकरार रहेगा). फील्डर एक साथ गेंद और बाउंड्री के बाहर की जमीन को नहीं छू सकता. यदि वह इन मानदंडों को पूरा करता है और कैच भी पूरा करता है, तो ये लीगल कैच माना जाता है.

ये भी पढ़ें: फाफ डुप्लेसिस ने 40 की उम्र में किया वो काम, जिसे करने में 20 साल के युवा को भी नानी याद आ जाएगी



[ad_2]

Source link