Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp और True Caller की जुगलबंदी! यूजर्स की हो गई मौज! 5...

WhatsApp और True Caller की जुगलबंदी! यूजर्स की हो गई मौज! 5 प्वाइंट में जानें इसके मायने


Span and Fraud Call: Truecaller और WhatsApp ने ग्लोबल स्तर पर साझेदारी का ऐलान किया है। ट्रूकॉलर की ओर से कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस को WhatsApp के साथ जोड़ा जा रहा है। मतलब ट्रूकॉलर का कॉलर आइडेंटिफिकेशन फीचर वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। सवाल उठता है कि WhatsApp के साथ TrueCaller की साझेदारी से आम यूजर्स को क्या फायदा होगा, जब पहले से उसके मोबाइल फोन में ट्रूकॉलर ऐप मौजूद है।

ट्रूकॉलर का व्हाट्सएप से साझेदारी का मतलब

यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को इंटरनेट से आने वाली फर्जी और स्पैम कॉल्स से बचाएगा। अभी तक यह फीचर टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वाली कॉल के लिए उपलब्ध था। लेकिन पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशन नंबर से फर्जी इंटरनेट कॉल आने की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में वॉट्सऐप से ट्रूकॉलर से साझेदारी की है। ऐसे में ट्रूकॉलर फीचर वीडियो और ऑडियो कॉल दोनों के लिए उपलब्ध होगा।

कब तक उपलब्ध होगा फीचर
ट्रूकॉलर के चीफ एक्जीक्यूटिव एलन ममेदी ने कहा कि फिलहाल यह सुविधा अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है। जिसे इस माह मई के अंत में ग्लोबली रोलआउट कर दिया जाएगा। लेकिन कंपनी ने कोई डेडलाइन नहीं दी है।

इंटरनेशनल कॉल बनें मुसीबत
भारत समेत दुनियाभर में टेलीमार्केटर्स और हैकर्स की ओर से WhatsApp से फ्रॉड कॉल के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक माह में इंटरनेशनल नंबर से स्पैम, फ्रॉड कॉल की संख्या में इजाफा देखने को मिला है Truecaller की 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर यूजर्स को प्रतिमाह औसतन 17 स्पैम कॉल आते हैं।

फ्रॉड कॉल पर होगा डबल हमला
बता दें कि इस साल की शुरुआत में ट्राई की ओर से रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिल्टर का उपयोग करके अपने नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया था, जिसे 1 मई 2023 से रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।

व्हाट्सएप और ट्रूकॉलर के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार
WhatsApp और Truecaller दोनों के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है। ऐसे में दोनों कंपनियां साथ मिलकर स्पैम और फ्रॉड कॉल के खिलाफ काम करेंगी। WhatsApp का कहना है कि उसकी तरफ से स्पैम डिटेक्शन तकनीक का उपयोग किया जाता है।

Spam Calls की होगी छुट्टी! ये ट्रिक जानने के बाद बचेगा समय



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments