Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp कर देता है आपके फोन को स्लो? तो तुरंत करें ये...

WhatsApp कर देता है आपके फोन को स्लो? तो तुरंत करें ये काम, Smartphone हो जाएगा सुपरफास्ट


नई दिल्ली। WhatsApp पर दिन में कई सारे मैसेज फोटो और वीडियो आते हैं। इसमें से कई बार गैरजरूरी फोटो और वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं, जो आपके स्मार्टफोन के स्पेस को खत्म कर देते हैं। इससे आपका फोन स्लो हो जाता है। साथ ही फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में यूजर्स को WhatsApp के स्पेस को खाली करना होता है। हालांकि फोन के स्पेस को एक बार में खाली करना आसान नहीं होता है। ऐसे में यूजर्स को बार-बार डिलीट आइटम को सेलेक्ट करना होगा, जो एक मुश्किल काम होता है। ऐसे में हम आपको एक साथ WhatsApp आइटम को डिलीट करने का ऑप्शन बता रहे हैं। बता दें कि WhatsApp के स्पेस को खाली करने के दो ऑप्शन हैं।

ऐसे WhatsApp स्पेस को करें खाली

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन करें। इसके बाद चैट ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद More ऑप्शन पर करें।
  • फिर Setting और Navigate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ‘Storage and data’ पर क्लिक करेगा।
  • फिर ‘Manage Storage’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां टॉप पर मैसेज दिखेगा, जहां कई बार फॉरवर्ड मैसेज दिखेगा।
  • इसके बाद 5MB से ज्यादा बड़ी साइज दिखेगी।
  • फिर सेलेक्ट और डिलीट पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद सेलेक्ट आइटम पर क्लिक करके डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


नोट – यूजर्स search फीचर का इस्तेमाल करके चैट से आइटम को डिलीट भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए Chat सेक्शन में जाएं और फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट पर टैप करें। इसके बाद वो डॉक्यूमेंट सर्च करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं। फिर More ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आखिरी में आपको हिट बटन पर क्लिक करना होगा।

हर WhatsApp यूजर्स को समय-समय पर स्पेस खाली करते रहना चाहिए। वही अगर आप किसी दूसरे को मैसेज भेजते हैं, तो View Once फीचर का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इससे एक वक्त के बाद मैसेज डिलीट हो जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments