Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp का एक्सीडेंटल फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल, जो आपको शर्मिंदगी से बचाएगा

WhatsApp का एक्सीडेंटल फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल, जो आपको शर्मिंदगी से बचाएगा


नई दिल्ली। WhatsApp की तरफ से हाल ही में एक्सीडेंटल फीचर पेश किया गया था। यह फीचर गलती से डिलीट कर दिए गए फीचर को अनडू करने का ऑप्शन देता है। साधारण शब्दों में कहें, तो जब कोई यूजर वॉट्सऐप पर कोई गलत मैसेज भेज देता है, तो जल्दी से उस मैसेज को डिलीट करता है। लेकिन इस पैनिक में वो Delete for me ऑप्शन पर क्लिक कर देता है, जिसमें वो मैसेज उसके लिए डिलीट हो जाता है। लेकिन ग्रुप में मौजूद बाकी यूजर्स को वो मैसेज दिखता रहता है। यह हालात आपको काफी शर्मिंदा करने वाला होता है। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए होता है।

5 सेकेंड में डिलीट कर पाएंगे मैसेज
WhatsApp के एक्सीडेंटल फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इससे यूजर्स डिलीट फॉर मी और डिलीट फॉर इवरीवन की जगह अनडू कर पाएंगे। WhatsApp के नए accidental delete फीचर में विंडो यूजर्स 5 सेकेंड के भीतर डिलीट किए गए मैसेज को रिवर्स कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस फीचर का कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर काफी कामगर साबित हो सकता है, क्योंकि ये आपको शर्मिंदगी से बचाएगा।

ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
  • इसके बाद WhatsApp Chat ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर जिस मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, उसे टैप और होल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद chat Window ऑप्शन में Delete आइकन पर टैप करना होगा।
  • फिर आप अनडू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Delete for me ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

बता दें कि WhatsApp की तरफ से Status Report फीचर को रोलआउट किया जा रहा है, जो किसी अश्लील वीडियो और फेक वीडियो की रिपोर्ट कर पाएंगे। इस रिपोर्ट किए जाने वाले फीचर की WhatsApp की तरफ से जांच की जाएगी। अगर जांच में मैसेज WhatsApp गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments