Home Tech & Gadget WhatsApp का एडिट मेसेज फीचर बढ़ा सकता है परेशानी, इन बातों का रखें ध्यान

WhatsApp का एडिट मेसेज फीचर बढ़ा सकता है परेशानी, इन बातों का रखें ध्यान

0
WhatsApp का एडिट मेसेज फीचर बढ़ा सकता है परेशानी, इन बातों का रखें ध्यान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) में लगातार नए फीचर्स की एंट्री हो रही है। ये नए फीचर यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बना रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल में एडिट मेसेज का फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर भेजे गए मेसेज को एडिट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन इसमें एक बड़ी खामी है। इसका पता न होने पर आपको परेशानी भी हो सकती है। वॉट्सऐप में भेजे गए टेक्स्ट मेसेज को आप एडिट मेसेज फीचर से एडिट कर सकते हैं, लेकिन फोटो और वीडियो के साथ ऐसा नहीं है। 

वॉट्सऐप के एडिट मेसेज फीचर पर भरोसा करके अगर आप फोटो या वीडियो के साथ गलत कैप्शन भेज देते हैं, तो आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी का नया फीचर केवल टेक्स्ट मेसेज को एडिट करने का ऑप्शन देता है। वॉट्सऐप में भेजे गए फोटो के कैप्शन को इमेज का ही हिस्सा माना जाता है। ऐसे में इसे आप एडिट नहीं कर सकते है। ऐसा ही वीडियो कैप्शन के साथ भी है। 

फोटो के साथ लिखे गए कैप्शन के कारण आपको शर्मिंदा न होने पड़े इसके लिए जरूरी है कि कैप्शन वाले फोटो को सेंड करने से पहले दो बार पढ़ लिया जाए। फोटो कैप्शन के कारण आपको शर्मिंदा न होने पड़े इसके लिए यहां बताई गई जरूरी टिप्स को जरूर फॉलो करें: 

1- मेसेज को सेंड करने से पहले उसे ध्यान से प्रूफरीड यानी अच्छे से पढ़ें।

2- अगर आप कैप्शन के साथ फोटो भेज रहे हैं, तो उसे कम से कम दो बार वेरिफाइ करें। 

3- कैप्शन में हुई गलती को आप एडिट मेसेज फीचर से एडिट नहीं सकते। ऐसे में आप मेसेज के डिलीट फॉर ऑल करके फिर से सही कैप्शन के साथ सेंड कर सकते हैं।

4- यह भी ध्यान रखें कि भेजे गए किसी भी टेक्स्ट मेसेज को एडिट करने के लिए आपको केवल 15 मिनट का टाइम मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: टाटा का धांसू इंटरनेट प्लान, 100Mbps की स्पीड, फ्री ओटीटी का भी मजा 

[ad_2]

Source link