Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp का कमाल फीचर, Signal और Telegram पर भी भेज पाएंगे मैसेज

WhatsApp का कमाल फीचर, Signal और Telegram पर भी भेज पाएंगे मैसेज


पिछले कुछ महीनों में वॉट्सऐप ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं। चाहे वॉट्सऐप के वेब वर्जन के लिए चैट लॉक पर काम करना हो या यूजर्स को दूसरों की प्राइवेट फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से रोकना हो, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। वहीं अब वॉट्सऐप के नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp जल्द ही यूजर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज भेजने का ऑप्शन देगा। उदाहरण के लिए, आप वॉट्सऐप का यूज करके Telegram और Signal जैसे ऐप्स पर भी मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि जिन ऐप्स को इस फीचर का सपोर्ट मिलेगा, उनके नाम कंपनी ने अभी ऑफिशियल नहीं किए हैं। इसलिए, हमें वॉट्सऐप के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।

कैसे काम करेगा नया फीचर, जानिए

WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप एक नया अपडेट पेश करेगा, जिसे वर्जन 2.24.6.2 के रूप में चिह्नित किया जाएगा। यह अपडेट थर्ड-पार्टी चैट को मैनेज करने के लिए डिजाइन किए गए अपकमिंग फीचर का हिंट देता है।

डिजिटल मार्केट एक्ट (डीएमए) के जवाब में, जो अलग-अलग ऐप्स में यूजर कम्युनिकेशन को बढ़ाने के लिए चैट इंटरऑपरेबिलिटी पर जोर देता है, वॉट्सऐप ने पहले एंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन 2.24.5.18 में चैट इंटरऑपरेबिलिटी फीचर पर काम करने की घोषणा की थी। Google Play Store से 2.24.5.20 बीटा अपडेट के लेटेस्ट एग्जामिनेशन से पता चलता है कि वॉट्सऐप सक्रिय रूप से थर्ड-पार्टी चैट के लिए एक डेडिकेटेड चैट इंफो स्क्रीन डेवलप कर रहा है।

Truecaller के भारतीय यूजर्स की मौज, ऐप में आए दो बेहद काम के फीचर्स; ऐसे करें यूज

थर्ड-पार्टी चैट के लिए चैट इंफो स्क्रीन, जैसा कि WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा गया है, जरूरी डिटेल्स दिखाता है। यह देखते हुए कि प्रोफाइल नेम और फोटो थर्ड-पार्टी चैट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वॉट्सऐप चैट से जुड़े थर्ड-पार्टी ऐप के नाम के साथ डिफॉल्ट प्रोफाइल फोटो दिखाने की योजना बना रहा है। यूजर्स के पास इस पर कंट्रोल होगा कि कौन से ऐप्स पर्सनलाइज्ड प्रीफरेंस सुनिश्चित करते हुए उनके वॉट्सऐप अकाउंट से कम्युनिकेट कर सकते हैं।

हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वॉट्सऐप के अंदर थर्ड-पार्टी चैट के साथ कुछ लिमिटेशन होंगी। उदाहरण के लिए, थर्ड-पार्टी ऐप्स से जुड़ी ग्रुप चैट सपोर्टेड नहीं होंगी और इन ऐप्स से कॉल करना भी संभव नहीं होगा।

शुरुआत में, थर्ड-पार्टी चैट के साथ कम्युनिकेशन टेक्स्ट मैसेज तक सीमित हो सकता है, लेकिन भविष्य के अपडेट इन क्षमताओं का विस्तार कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स के पास इंटरऑपरेबिलिटी सर्विस को मैन्युअली एक्टिव करने का होगा क्योंकि यह सुविधा वैकल्पिक होगी।

करोड़ों यूजर्स को फायदा, इस चैटिंग ऐप में आए 9 धांसू फीचर; वॉयस-टू-टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन भी

प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे

हाल ही में, वॉट्सऐप द्वारा एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम करने की खबर आई थी, जिसे यूजर्स को दूसरों की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट कैप्चर करने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड के लिए हालिया वॉट्सऐप बीटा, जो Google Play Store पर उपलब्ध है, जब यूजर किसी और की प्रोफोइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास करते हैं तो एक नोटिफिकेशन दिखाता है। नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।’

हालांकि स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर, वर्तमान में बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा समूह के लिए उपलब्ध है, उम्मीद है कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दी जाएगी।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments