Home Tech & Gadget WhatsApp का नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा इन चैट्स को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन

WhatsApp का नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा इन चैट्स को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन

0
WhatsApp का नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा इन चैट्स को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) थर्ड पार्टी चैट्स को बंद करने वाले फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी इस फीचर को जल्द रोलआउट कर सकती है। इस महीने की शुरुआत में वॉट्सऐप ने यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट ऐक्ट को फॉलो करने के लिए ऐप में थर्ड पार्टी मेसेजिंग इंटीग्रेशन ऑफर करने की बात कही थी। कंपनी इस फीचर को पिछले दो साल से टेस्ट कर रही है। यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप टू वॉट्सऐप के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी मेसेज, वीडियो, इमेज और फाइल्स को सेंड और रिसीव करने की सुविधा देगा। 

क्रॉस प्लैटफॉर्म मेसेज को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन

वॉट्सऐप का यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए काम का हो सकता है, लेकिन कई ऐसे यूजर भी होंगे, जिन्हें यह पसंद नहीं आएगा। ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी क्रॉस प्लैटफॉर्म मेसेजिंग को बंद यानी डिसेबल करने वाले फीचर को लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर के आने से यूजर्स के पास क्रॉस प्लैटफॉर्म मेसेजिंग को ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन मिल जाएगा। फीचर को ऑफ रखने वाले यूजर दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर न तो मेसेज भेज पाएंगे और ना ही दूसरे प्लैटफॉर्म्स से कोई मेसेज रिसीव नहीं कर पाएंगे। इन यूजर्स के लिए चैट मैन्युअली डिलीट न किए जाने तक केवल रीड-ओनली मोड में उपलब्ध होगा। 

WABetaInfo ने दी जानकारी

वॉट्सऐप में टेस्ट किए जा रहे इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo के अनुसार ऐप में थर्ड पार्टी चैट्स को बंद करने के लिए एक नया टॉगल दिया जा रहा है। इस टॉगल को अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.2 में देखा जा सकता है। कंपनी इसमें एक और काम का फीचर ऑफर कर सकती है, जो यूजर्स को यह तय करने का ऑप्शन देगा कि कौन सा दूसरा ऐप उनके वॉट्सऐप पर मेसेज भेज सकता है। इन फीचर से यूजर्स को वॉट्सऐप का काफी कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। वॉट्सऐप के ये नए फीचर अभी टेस्टिंग फेज में हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जा सकता है।  

WhatsApp यूजर्स के लिए आया जरूरी फीचर, बढ़ जाएगी अकाउंट की सेफ्टी, कोई और नहीं देख पाएगा मेसेज

[ad_2]

Source link