Home Tech & Gadget Whatsapp का नया फीचर, अजनबियों के कॉल ही नहीं आएंगे; जानें कैसे काम करेगा

Whatsapp का नया फीचर, अजनबियों के कॉल ही नहीं आएंगे; जानें कैसे काम करेगा

0
Whatsapp का नया फीचर, अजनबियों के कॉल ही नहीं आएंगे; जानें कैसे काम करेगा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, जिससे यूजर्स का चैटिंग और कॉलिंग अनुभव बेहतर बनाया जा सके। अगर आपको अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स परेशान करते हैं तो प्लेटफॉर्म की ओर से डिवेलप किया जा रहा नया फीचर बहुत काम आने वाला है। इस फीचर का मकसद यूजर्स को स्पैम कॉल्स से बचाना है। 

वॉट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, नए फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड ऐप के लिए डिवेलप किया जा रहा है और टेस्टिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। इस फीचर के चलते यूजर्स अनचाही स्पैम कॉल्स से बच सकेंगे। ऐसा करने के लिए नया फीचर उन नंबर्स से आने वाले कॉल्स को म्यूट कर देगा, जो यूजर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं। 

Whatsapp स्टेटस बुरा लगा तो कर सकेंगे शिकायत, ऐप में आए 4 नए फीचर्स

ऐप सेटिंग में दिया जाएगा नया टॉगल

मेसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे अनजान नंबरों से आने वाले वॉट्सऐप कॉल्स देखना चाहते हैं या नहीं। मौजूदा ऐप सेटिंग्स में एक नया टॉगल इसके लिए शामिल किया जाएगा। यूजर्स के लिए इसे इनेबल करने के बाद अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स तुरंत नहीं दिखेंगी और म्यूट कर दी जाएंगी। हालांकि, कॉल्स बाद में कॉल लिस्ट और नोटिफिकेशन सेंटर में देखी जा सकेंगी। 

स्पैम कॉल्स के चलते परेशान हैं यूजर्स

बीते कुछ सप्ताह में वॉट्सऐप यूजर्स ने स्पैम कॉल्स बढ़ने की शिकायत की है। ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म LocalCircles की ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आया है कि हर दो वॉट्सऐप यूजर्स में से कम से कम एक को रोजाना वॉट्सऐप स्पैम्स का सामना करना पड़ रहा है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से लागू की गईं कड़ी गाइडलाइन्स के बावजूद स्पैम कॉल्स और मेसेजेस लगातार बढ़ रहे हैं। 

बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं वॉट्सऐप मेसेज, तीन तरीकों में से अपने लिए चुनें बेस्ट

टैबलेट यूजर्स को मिलेगा ‘स्प्लिट व्यू’

वॉट्सऐप की ओर से इसकी टैबलेट ऐप में नया ‘Split View’ फीचर रिलीज किया जा रहा है, जो ऐप्लिकेशन के दो अलग-अलग सेक्शन बड़ी स्क्रीन पर एकसाथ देखने और ऐक्सेस करने का विकल्प देगा। अभी यूजर्स जैसे ही कोई चैट विंडो ओपेन करते हैं, चैट्स पूरी स्क्रीन पर दिखने लगते हैं। नए फीचर के साथ चैट लिस्ट हमेशा दिखती रहेगी और साथ ही साथ चैट्स भी पढ़े जा सकेंगे। नया इंटरफेस काफी हद तक वॉट्सऐप डेस्कटॉप जैसा होगा। 

[ad_2]

Source link