ऐप पर पढ़ें
WhatsApp (वॉट्सऐप) अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी अब स्टेटस अपडेट के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाने वाली है। इस फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप स्टेटस को अपनी फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo की मानें तो यह फीचर यूजर्स को फेसबुक और वॉट्सऐप पर बिना ऐप से बाहर निकले एक साथ स्टेटस शेयर करने की सहूलियत देगा। अभी यह फीचर इंस्टाग्राम में उपलब्ध है। इंस्टाग्राम के इस फीचर के जरिए यूजर अपनी इंस्टा स्टोरी को उसी समय फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।
स्टेटस प्रिवेसी सेटिंग्स में मिलेगा ऑप्शन
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ऑप्शन वॉट्सऐप के स्टेटस प्रिवेसी सेटिंग्स में देखने को मिलेगा। यहां यूजर्स को अपना फेसबुक अकाउंट ऐड करना होगा। यह ऑप्शन ऑप्शनल होगा और वॉट्सऐप में यह बाई डिफॉल्ट डिसेबल ही रहेगा। इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस को एफबी स्टोरी पर शेयर करने के लिए इस ऑप्शन को इनेबल करके रखना होगा। कंपनी इस फीचर को iOS के साथ ही ऐंड्रॉयड के लिए भी रोलआउट करेगी।
आ रहे ये तगड़े फीचर
वॉट्सऐप में कई और नए फीचर्स की एंट्री होने वाली है। ऑडियो चैट और व्यू वन्स ऑडियो भी इन्हीं में से एक हैं। ऑडियो चैट फीचर यूजर्स को डिस्कॉर्ड की तरह ऑडियो चैट जॉइन करके कनेक्टेड रहने की सुविधा देगा। WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप चैट हेडर में नए वेवफॉर्म ऐड करेगा, जिसकी मदद से यूजर ऑडियो चैट को शुरू कर सकेंगे।
50 और 55 इंच के TV पर ₹17 हजार तक का डिस्काउंट, 11 अप्रैल तक बंपर ऑफर
व्यू वन्स ऑडियो की बात करें तो इस फीचर इस फीचर के आने बाद यूजर व्यू वन्स ऑडियो सेंड कर पाएंगे। इस ऑप्शन के साथ मार्क करके भेजे गए ऑडियो को रिसीवर केवल एक बार ही प्ले कर पाएंगे। कंपनी इस फीचर को पहले बीटा वर्जन के लिए रोलआउट करेगी।