Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp का पैसा वसूल फीचर! अश्लील वीडियो और धार्मिक भावनाएं आहत करने...

WhatsApp का पैसा वसूल फीचर! अश्लील वीडियो और धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों की खैर नहीं


नई दिल्ली।WhatsApp का एक कमाल का फीचर है, जो आने वाले दिनों में अश्लील वीडियो और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले वीडियो को शेयर करने वालों पर कहर बनकर टूटेगा। यह WhatsApp का सबसे पैसा वसूल फीचर कहा जा रहा है। दरअसल WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर जोड़ने जा रहा है। जिसे WhatsApp Report फीचर कहा जा रहा है। यह फीचर अश्लील वीडियो और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले वीडियो के खिलाफ रिपोर्ट करने का ऑप्शन देगा। इसके बाद रिपोर्ट किए गए स्टेटस और वीडियो की जांच की जाएगी। अगर वीडियो WhatsApp का गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया गया, तो ऐसे अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह फीचर है अभी टेस्टिंग मोड में
WhatsApp का Report फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है। यह डेस्कटॉप बीटा पर स्टेटस अपडेट रिपोर्ट करने का ऑप्शन देगा। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp स्टेटस सेक्शन में एक नया मेन्यू बना रहा है। WhatsApp अपडेट करने वाली वेबसाइट Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक अब WhatsApp स्टेटस अपडेट रिपोर्ट फीचर की डेस्कटॉप वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है।

हाल ही में जारी किया गया DND फीचर
WhatsApp की तरफ से DND फीचर को रोलआउट करने की तैयारी चल रही है। वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर विंडोज पर वॉट्सऐप कॉल के नोटिफिकेशन्स को बंद करने की ताकत देगा। मतलब WhatsApp पर आने वाले फालतू के मैसेज पर DND सेट किया जा सकेगा। नया फीचर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को साइलेंट करने का ऑप्शन देगा। हाल ही में WhatsApp की तरफ से एक्सीडेंटल डिलीट फीचर जारी किया गया है। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए है। यह फीचर 5 सेकेंड में गलती से डिलीट किए गए मैसेज को दोबारा से वापसी की सुविधा देता है।

नोट – WhatsApp का नया फीचर कब तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments