Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp का मजेदार फीचर, ऐसे ऑडियो को टेक्स्ट में कर पाएंगे चेंज

WhatsApp का मजेदार फीचर, ऐसे ऑडियो को टेक्स्ट में कर पाएंगे चेंज


नई दिल्ली। WhatsApp की तरफ से जल्द iPhone यूजर्स के लिए ऑडियो मैसेज ट्रांसक्राइब फीचर पेश किया जाएगा। मतलब WhatsApp यूजर्स वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदल पाएंगे। फिलहाल WhatsApp अपने नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इससे उन यूजर्स को आसानी हो जाएगी, जो WhatsApp के लंबे नोट्स को सुनने की बजाय पढ़ना पसंद करते हैं। WhatsApp की तरफ से शुरुआत में ऑडियो मैसेज ट्रांसक्राइब पीचर को iPhone यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि बाद में इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

वॉइस को टेक्स्ट में कर पाएंगे चेंज

WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक iOS 23.3.0.73 वर्जन में WhatsApp बीटा वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब फीचर अपडेट का ऑप्शन देखा गया है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। WhatsApp वॉयस मैसेज में की बातों की पहचानकर ऑडियो को टेक्स्ट में बदल देता है।

सेट करनी होगी लैंग्वेज
हालांकि WhatsApp Voice transcribe फीचर सेट की गई भाषा को सपोर्ट करेगा। अगर वॉइस नोट सेट भाषा से अलग है, तो वो उसे टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब नहीं करेगा। आसान भाषा में कहें, तो WhatsApp आसान अगर आपने अंग्रेजी को सेलेक्ट किया है और कोई हिंदी वॉइस नोट आता है, तो वो उसे ट्रांसक्राइब नहीं करेगा। इस दौरान आपको वॉइस टाइप बदलने का सकेंत मिलेगा। हालांकि WhatsApp का नया फीचर किन भाषआों को सपोर्ट करेगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp पर वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब फीचर का लुत्फ उठाने के लिए आपको iPhone के स्पीच रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का एक्सेस देना होगा। आपको वॉयस मैसेज पढ़ने के लिए दोबारा ट्रांसक्रिप्ट करने की जरूरत नहीं होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments