Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp के इन नए फीचर्स ने कराई यूजर्स की मौज, अब आ...

WhatsApp के इन नए फीचर्स ने कराई यूजर्स की मौज, अब आ रहा चैटिंग का असली मजा


ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए यह साल काफी एक्साइटिंग रहा है। कंपनी ने इस साल कई शानदार फीचर रोलआउट किए, जिनका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। इनमें चैटिंग को मजेदार बनाने के साथ वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने वाले फीचर भी मौजूद हैं। वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर हो गया है। नए साल में भी कंपनी कई धांसू फीचर रोलआउट करने की तैयारी में है। फिलहाल आइए जानते हैं इस साल वॉट्सऐप में आए टॉप 5 फीचर्स के बारे में। 

एडिट मेसेज

वॉट्सऐप मेसेज को एडिट करने वाले फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार था। कंपनी ने इस आखिरकार इसे रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर भेजे गए मेसेज को लिमिटेड टाइम के अंदर एडिट कर सकते हैं। इसकी मदद से मेसेज में हुई गलती को सुधारा जा सकता है। एडिट किए गए मेसेज के आगे edited का टैग भी दिखता है, जिससे रिसीवर को यह पता चल जाता है कि सेंडर ने इस मेसेज को सेंड करने के बाद एडिट किया है। 

मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट

वॉट्सऐप का यह फीचर्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर एक फोन पर दो नंबर से रजिस्टर्ड वॉट्सऐर अकाउंट को चला सकते हैं। वॉट्सऐप के शानदार फीचर के आने बाद अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट के लिए दो फोन लेकर चलने की मजबूरी भी कम हुई है। खास बात है कि यूजर इन दोनों अकाउंट के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन टोन भी सेट कर सकते हैं।

सीक्रेट कोड फॉर चैट लॉक 

वॉट्सऐप ने इस साल की शुरुआत में चैट लॉक फीचर रोलआउट किया था। इसके बाद इसी महीने यानी दिसंबर 2023 में कंपनी के सीक्रेट कोड फीचर की भी एंट्री हुई। यह फीचर चैट्स की सेफ्टी के लिए काफी काम का है। इस फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप चैट के लिए फोन के पासवर्ड से अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को चैट लिस्ट से लॉक्ड चैट को हाइड करने का ऑप्शन भी मिलता है। 

स्क्रीन शेयरिंग

वॉट्सऐप के शानदार फीचर्स की लिस्ट में इस साल स्क्रीन शेयरिंग का भी नाम जुड़ा है। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करने के लिए कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल ऑफिस मीटिंग के लिए भी किया जा सकता है।   

साल 2024 में बस एक बार कराना होगा रिचार्ज, टेंशन में जियो और एयरटेल

इंस्टेंट वीडियो मेसेज

इंस्टेंट वीडियो मेसेज फीचर को यूजर खूब इंजॉय कर रहे हैं। इस फीचर की मदद से यूजर डायरेक्ट चैट में ही 60 सेकंड तक के पर्सनल वीडियो को रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं। वीडियो मेसेज भेजने के लिए यूजर्स को वीडियो मोड में स्विच करके रिकॉर्ड बटन को टैप करना होगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments