Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp के इस फीचर से बढ़ेगी Twitter और YouTube की चिंता! जानें...

WhatsApp के इस फीचर से बढ़ेगी Twitter और YouTube की चिंता! जानें ऐसा क्या है खास?


नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने आम जिंदगी को आसान बना दिया है। टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डर और पेमेंट समेत सारी सुविधाओं का लुत्फ वॉट्सऐप से उठाया जा सकता है। हालांकि अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर ला रहा, जिसका लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था। दरअसल वॉट्सऐप जल्द न्यूजलेटर फीचर को रोलआउट कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक ब्रॉडकॉस्टिंग इंफॉर्मेशन टूल होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स यूजफुल इंफॉर्मेशन को हासिल कर पाएंगे। यह एक तरह का नया टूल होगा, जहां लोकल ऑफिसर, स्पोर्ट टीम और अन्य ऑर्गेनाइजेशन जानकारी को सर्कुलेट कर पाएंगे।

Twitter और गूगल की बढ़ी टेंशन
बता दें कि मौजूदा वक्त में किसी भी जानकारी देने के लिए स्पोर्ट टीम, ऑफिसर ट्विटर का सहारा लेते हैं या फिर न्यूज पोर्टल और चैनल की मदद से किसी अपडेट की जानकारी देते हैं, फिर Google और YouTube से यह जानकारी मास लेवर पर फैलती थी। लेकिन जल्द ही WhatsApp से कोई व्यक्ति या फिर आर्गेनाइजेशन यूजर्स को जानकारी दे पाएगा। इसके लिए यूजर्स को कुछ कॉन्टैक्ट को सेव करना होगा। जिससे पर सटीक जानकारी मिल सकेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि WhatsApp का नया फीचर आने वाले दिनों में ट्विटर और Youtube को जोरदार टक्कर देगा।

फ्री रहेगी वॉट्सऐप की यह सर्विस
बता दें कि ट्वीटर और YouTube दोनों ही सब्सक्रिप्शन मॉडल पर जा रहे हैं। जहां ट्विटर के लिए यूजर्स को हर माह 600 से 900 रुपये तक चार्ज देना पड़ेगा। जबकि YouTube का मंथली सब्सक्रिप्शन 125 रुपये है। हालांकि WhatsApp पूरी तरह से फ्री है। साथ ही एंड टू एंड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। ऐसे में WhatsApp Newsletter के लॉन्च होने के बाद Youtube, Google और Twitter की चिंताएं बढ़ सकती हैं।

कहां से कर पाएंगे एक्सेस
वॉट्सऐप न्यूज लेटर को एक अलग सेक्शन में पेश किया जा सकता है। यह फीचर को स्टेटस टैब में पेश किया जा सकता है। यह एक प्राइवेट चैट सेक्शन में नहीं होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments