- सबसे पहले तो आपको अपने आईओएस, एंड्रॉइड फोन या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप ओपन करना है।
- ऊपर दाईं ओर मौजूद थ्री डॉट मीनू पर टैप करना है और सेटिंग्स का चयन करना है।
- उसके बाद आपको ऑप्शंस में से नोटिफिकेशंस टैब पर टैप करना है और ओपन करना है।
- स्क्रॉल कीजिए और रिएक्शन नोटिफिकेशन ऑप्शन को खोजें।
- टॉगल करें और ‘शो नोटिफिकेशन फॉर रिएक्शन टू मैसेज यू सेंड’ को बंद कीजिए।
खास तौर पर वॉट्सऐप पर्सनल चैट और ग्रुप चैट के लिए मैसेज रिस्पॉन्स नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन प्रदान करता है। इसलिए ‘मैसेज’ और ‘ग्रुप’ दोनों ऑप्शन के तहत रिस्पॉन्स नोटिफिकेश ऑप्शन को बंद कर दें।
इस बीच वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट फीचर में व्यू प्रोफाइल पिक्चर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर वॉट्सऐप के वेब बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। यह फीचर चुनिंदा वॉट्सऐप आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध है।
इसके साथ ही WhatsApp ने सेल्फ-चैट फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नया फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप पर खुद को नोट्स, रिमाइंडर और शॉपिंग लिस्ट भेजने का फीचर देगा। यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।