ऐप पर पढ़ें
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर काफी ऐक्टिव रहता है। यही कारण है कि बीते कुछ महीनों में सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े कई फीचर्स की एंट्री हुई है। इसी कड़ी में कंपनी अब लॉक्ड चैट्स को और सिक्योर बनाने के लिए सीक्रेट कोड नाम का फीचर लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप वेब के लिए लाने वाली है, ताकि चैट्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर किया जा सके। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
चैट लॉक फीचर पर पहले से काम कर रहा वॉट्सऐप
करीब दो हफ्ते पहले WABetaInfo ने बताया था कि वॉट्सऐप अपने वेब क्लाइंट्स के लिए चैट लॉक फीचर लाने वाला है। अभी इस फीचर को डेवेलप किया जा रहा है। इसी बीच लॉक्ड चैट्स के लिए सीक्रेट कोड वाले फीचर की भी चर्चा शुरू हो गई है। वेब वर्जन के लिए वॉट्सऐप का यह फीचर काफी जरूरी है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप लॉक्ड चैट्स की लिस्ट को खोलने के लिए सीक्रेट कोड मांग रहा है।
मोबाइल डिवाइस वाले सीक्रेट कोड की पड़ेगी जरूरत
वेब में लॉक्ड चैट्स को ओपन करने करने के लिए उसी सीक्रेट कोड की जरूरत पड़ेगी, जिसे यूजर ने अपने मोबाइल डिवाइस में सेट किया होगा। यह फीचर वेब क्लाइंट्स के वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी को मजबूत बनाएगा। यह फीचर उन यूजर्स के काफी काम आएगा जिनके लैपटॉप या पीसी को उनके अलावा कोई और भी ऐक्सेस करता है। यूजर अपनी सीक्रेट बातचीत वाली चैट्स को लॉक्ड चैट की मदद से लॉक और सीक्रेट कोड फीचर की मदद से और सिक्योर बना सकते हैं। कंपनी इस फीचर को अभी डेवेलप कर रही है। जल्द ही इसके ग्लोबल रोलआउट की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स की मौज, आ गया स्टेटस अपडेट से जुड़ा नया फीचर, हर किसी को आएगा पसंद
(Photo: kenyanradar)