Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp पर आया तगड़ा सेफ्टी फीचर, अब हैकर्स ट्रैक नहीं कर पाएंगे...

WhatsApp पर आया तगड़ा सेफ्टी फीचर, अब हैकर्स ट्रैक नहीं कर पाएंगे लोकेशन और डिटेल


ऐप पर पढ़ें

WhatsApp अपने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को तगड़ा करने के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा है। ऐप पर अब एक नया सेफ्टी फीचर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस पर एक नया ऑप्शन पेश कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने आईपी एड्रेस को सुरक्षित रख सकेंगे। इससे हैकर्स के लिए कॉल के दौरान यूजर्स की लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो जाएगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर्स के बारे में बताया कि नए ‘प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल’ फीचर के साथ, यूजर्स को अपने आईपी एड्रेस और लोकेशन को हैकर्स से सुरक्षित करके अपनी कॉल में सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर मिलेगी।

प्राइवेसी सेटिंग के अंदर मिलेगा नया फीचर

नया फीचर “एडवांस्ड” नाम के एक नए सेक्शन में उपलब्ध है, जिसे प्राइवेसी सेटिंग स्क्रीन के अंदर रखा गया है, जिसमें नया ऑप्शन शामिल है, जिससे कॉल में किसी के लिए भी वॉट्सऐप सर्वर के माध्यम से यूजर की लोकेशन का अनुमान लगाना कठिन हो जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “वॉट्सऐप सर्वर के माध्यम से बातचीत के दौरान यूजर्स के कनेक्शन के एन्क्रिप्शन और रूटिंग ऑपरेशन के कारण प्राइवेसी कॉल रिले फीचर कॉल की क्वालिटी पर मामूली प्रभाव डाल सकती है।”

आज ₹17000 में iPhone 14 खरीदने का आखिरी मौका, हाथ से न निकल जाए ये 6 आईफोन डील्स

पर्सनल डिटेल ट्रैक करना हो जाएगा मुश्किल

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर यूजर की लोकेशन और आईपी एड्रेस को ट्रैक करने के किसी भी संभावित प्रयास के खिलाफ अत्यधिक फायदेमंद होगी, खासकर जब वे अननोन कॉन्टैक्ट के साथ वॉट्सऐप कॉल पर हों, क्योंकि इससे किसी के लिए भी पर्सनल डिटेल को ट्रैक करना बहुत कठिन हो जाता है।

कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉल में आईपी एड्रेस की सुरक्षा के लिए नया प्राइवेसी फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो एंड्रॉयड और आईओएस के लिए वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करते हैं और इसे आने वाले दिनों में अधिक यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

Apple फेस्टिव सेल शुरू: iPhone से लेकर MacBook तक सब सस्ता; होगी 10 हजार की बचत

नए रूप में आ रहा वॉट्ससऐप

इस बीच, वॉट्सऐप लिमिटेड संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए एंड्रॉयड एप्लिकेशन के लिए एक नया इंटरफेस पेश कर रहा है। अपडेट किए गए इंटरफेस में ऐप की ओवरऑल विजुअल अपील में सुधार करके यूजर्स को अधिक आधुनिक एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए नए आइकन शामिल हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments