Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsapp पर आ रहा है लड़की का वीडियो कॉल? उठाने की गलती...

Whatsapp पर आ रहा है लड़की का वीडियो कॉल? उठाने की गलती ना करें; जानें पूरा माजरा


ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया और मेसेजिंग ऐप्स पर स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमाते रहते हैं और इन दिनों वीडियो कॉल्स की मदद से इंटरनेट यूजर्स को ब्लैकमेल किया जा रहा है। वॉट्सऐप वीडियो कॉल्स के जरिए यूजर को फंसाने और बदले में उससे पैसे मांगने का नया तरीका परेशानी का सबब बना हुआ है। इस स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

नए वॉट्सऐप वीडियो कॉल स्कैम में अनजान लड़की की ओर से वीडियो कॉल किया जाता है और कॉल के दौरान होने वाली हरकतों की स्क्रीन-रिकॉर्डिंग बाद में विक्टिम को भेजकर उससे पैसे मांगे जाते हैं। विक्टम को धमकाया जाता है कि अगर उसने पैसे नहीं भेजे तो रिकॉर्डिंग वायरल कर दी जाएगी और उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दी जाएगी। बदनामी से बचने के लिए विक्टम पैसों का भुगतान कर देते हैं।

साल 2023 में पूरी तरह बदलेगा वॉट्सऐप, आने वाले हैं ये नए फीचर्स; देखें लिस्ट

कैसे होती है इस स्कैम की शुरुआत?

सबसे पहले किसी अनजान नंबर से मेसेज आता है और सामने वाला खुद के लड़की होने का दावा करते हुए वीडियो कॉल करने को कहता है। कई बार सोशल मीडिया पर किसी अनजान अकाउंट से आने वाला मेसेज भी ऐसा ही दावा करता है और वीडियो कॉल का विकल्प देता है। इसके अलावा आपको सीधे अनजान नंबर से वीडियो कॉल भी आ सकता है। जैसे ही आप वीडियो कॉल करते या रिसीव करते हैं, सामने वाला आपका चेहरा भी रिकॉर्ड कर लेता है।

वीडियो कॉल के दौरान क्या होता है?

ज्यादातर मामलों में कॉल करने वाले का चेहरा नहीं दिखता और कोई लड़की नजर आती है। अश्लील हरकतें करते हुए यह लड़की उनपर आपकी प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड कर लेती है और आपको इसकी भनक भी नहीं होती कि सामने वाला आपका चेहरा रिकॉर्ड कर रहा है। कई बार तो उसपार कोई लड़की नहीं होती और स्कैमर्स रिकॉर्डेड वीडियो प्ले कर रहे होते हैं। इस अश्लील वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कॉल खत्म होते ही विक्टिम को भेजी जाती है।

एक ही नंबर से दो जगह चलाएं Whatsapp, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का सिलसिला

स्कैमर कहता है कि इस अश्लील वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल कर दी जाएगी और विक्टम को बदनाम कर दिया जाएगा। ऐसा ना करने के एवज में विक्टम से पैसों का भुगतान करने को कहा जाता है। ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला रुकता नहीं है और बार-बार पैसों की मांग की जाती है। विक्टिम नहीं चाहता कि वीडियो कॉल के दौरान उसकी ओर से की गईं हरकतें सामने आएं और वह ट्रैप में फंसने के बाद भुगतान करता जाता है। 

ऐसे स्कैम से बचने के लिए क्या करें?

अगर इस स्कैम का शिकार हो गए हैं तो कोई भी भुगतान करने के बजाय पुलिस के साइबर सेल में शिकायत करें। ध्यान रहे, किसी भी अनजान नंबर से आने वाला वीडियो कॉल रिसीव ना करें क्योंकि चंद सेकेंड्स के लिए आपका चेहरा दिखना भी स्कैमर्स के लिए काफी है। इसी तरह ऑनलाइन किसी पर भरोसा करने की भूल ना करें और अगर वीडियो कॉल करना या रिसीव करना भी पड़े तो अपना सेल्फी कैमरा ब्लॉक करते हुए ही कॉल पर जाएं। इस तरह आप खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments