
[ad_1]
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp, अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स का इनोवेशन करता रहता है। हाल ही में, वॉट्सऐप ने आईओएस और एंड्रॉइड के लिए ढेर सारे नए फीचर्स पेश किए, जिसमें ‘search message by date’ फीचर शामिल है, जो फिलहाल इसके आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर यूजर्स को किसी खास तारीख का मैसेज ढूंढने में मदद करता है। अगर आप भी किसी खास तारीख का मैसेज ढूंढना चाह रहे हैं, तो यहां हमने iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को यूज करने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं…
iOS पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट फीचर ‘सर्च मैसेज बाय डेट’ फीचर यूज करने के लिए देखें ये स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
स्टेप 1. ऐप्पल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें या अपने आईफोन पर मौजूदा ऐप को अपडेट करें।
स्टेप 2. अपने आईओएस डिवाइस पर वॉट्सऐप ऐप ओपन करें।
स्टेप 3. चैट विंडो पर आगे बढ़ें और किसी स्पेसिफिक डेट से मैसेज खोजें।
स्टेप 4. अब रिसीपेंट के नाम पर टैप करें।
स्टेप 5. रिसीपेंट के प्रोफाइल फोटो के अंतर्गत उपलब्ध सर्च बटन दबाएं।
स्टेप 6. सर्च बार के ऊपरी-दाएं कोने में उपलब्ध कैलेंडर आइकन पर टैप करें।
स्टेप 7. अब मैसेज खोजने के लिए माह और साल चुनें।
स्टेप 8. वॉट्सऐप यूजर को जंप टू डेट फीचर पर टैप करने के बाद स्पेसिफिक डेट के स्पेसिफिक मैसेजों सामने आ जाएंगे।
नंबर ब्लॉक करना आसान कर रहा वॉट्सऐप
इस बीच, वॉट्सऐप ने कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू किया है, जिससे यूजर्स के लिए दूसरों को ब्लॉक करना आसान हो जाएगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेजिंग ऐप यूजर्स को चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन से ब्लॉक करने की क्षमता को रोल आउट कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप यूजर्स को ब्लॉक करने के लिए दो नए एंट्री पॉइंट जोड़ रहा है। पहला शॉर्टकट चैट लिस्ट में चैट ऑप्शन खोलकर किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना है। दूसरा ऑप्शन यूजर्स को उनके फोन पर मिले नोटिफिकेशन के माध्यम से ब्लॉक करना है। यदि किसी यूजर को किसी अंजान यूजर का कॉल प्राप्त होता है, तो वह उन्हें सीधे ऐप नोटिफिकेशन से ब्लॉक कर सकेगा। इन दो नए शॉर्टकट से अनजान कॉन्टैक्ट्स को उनकी चैट खोले बिना ब्लॉक करना आसान हो जाएगा।
नए शॉर्टकट बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं जिन्होंने एंड्रॉइड 2.23.2.10 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा डाउनलोड किया है। लेटेस्ट बीटा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में इसे अन्य यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।
(कवर फोटो क्रेडिट-twistarticle)
[ad_2]
Source link