Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp पर नए ग्रुप मेंबर को मिलेगी पिछले 24 घंटे की चैट,...

WhatsApp पर नए ग्रुप मेंबर को मिलेगी पिछले 24 घंटे की चैट, आ रहा नया फीचर


ऐप पर पढ़ें

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। जल्द ही वॉट्सऐप पर एक और गजब का फीचर आ रहा है। यह फीचर खासतौर से नए ग्रुप मेंबर्स के लिए होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ‘Recent History Sharing’ फीचर पर काम कर रहा है, जो विशेष रूप से एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर ग्रुप्स में शामिल होने वाले नए मेंबर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर को ग्रुप सेटिंग के अंदर रिलीज किया जाएगा। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए जानते हैं…

ऐसे काम करेगा नया ‘रिसेंट हिस्ट्री शेयरिंग’ फीचर

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब भी ग्रुप में कोई नया मेंबर जुड़ता है, तो उस ग्रुप में हुई बातचीत के बारे में पता नहीं होता। लेकिन वॉट्सऐप पर आ रहा Recent History Sharing फीचर, ग्रुप में जॉइन होने वाले नए मेंबर के साथ पिछले 24 घंटे के मैसेज ऑटोमैटिकली शेयर करेगा। कहा जा रहा है कि यह फीचर रोलआउट होने के बाद एक्सक्लूसिवली ग्रुप एडमिन के लिए उपलब्ध होगा।

इस फीचर का उद्देश्य नए मेंबर को जॉइन होने से पहले आदान-प्रदान किए गए मैसेजों को पढ़ने की अनुमति देकर एक आइडिया प्रदान करना है। हालांकि यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अपकमिंग ऐप अपडेट में शामिल किए जा सकता है। यह फीचर निश्चित रूप से नए ग्रुप मेंबर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी क्योंकि ग्रुप जॉइन करने के तुरंत बाद उन्हें पता चल जाएगा कि उन ग्रुप में शामिल होने से पहले ग्रुप में किस तरह के मैसेज भेजे गए हैं।

WhatsApp पर आ रहा यह धांसू शॉर्टकट, गायब होने वाले मैसेज भेजने में आएगा डबल मजा

व्यू-वन्स फीचर का नया शॉर्टकट ला रहा वॉट्सऐप

अब WhatsApp पर एक खास फीचर का शॉर्टकट ला रहा है। हम बात कर रहे हैं WhatsApp view-once Feature की, जो आपको फोटो और वीडियो अन्य यूजर्स को इस तरह से भेजने की अनुमति देते हैं, जिसे वे केवल एक ही बार देख सकते हैं। लेकिन लगता है कि कंपनी इस इंटरफेस में बदलाव करने वाली है, जो व्यू-वन्स मैसेज भेजना और आसान बना देगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वॉट्सऐप व्यू-वन्स फोटो और वीडियो के लिए एक नए मैसेज मेनू पर काम कर रहा है, और यह ऐप के फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध होगा! इसके अलावा, वॉट्सऐप अन्य प्रकार के मैसेज को व्यू-वन्स मैसेज के रूप में भेजने की क्षमता पर भी काम कर रहा है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप पर फोटो या वीडियो भेजते समय कैप्शन विंडो में “1” आइकन को टैप करने के बजाय, वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन एक ऐसा फीचर ला रहा है जो यूजर्स को सेंड बटन को दबाकर रखने पर तुरंत व्यू-वन्स मैसेज भेजने देगा।

 

 

(कवर फोटो क्रेडिट-theguardian)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments