Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp पर फेवरेट सिलेब्रिटी से जुड़ने का मौका, ऐसे यूज करें नया...

WhatsApp पर फेवरेट सिलेब्रिटी से जुड़ने का मौका, ऐसे यूज करें नया Channels फीचर


ऐप पर पढ़ें

मेटा ने इसके लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में नया Channels फीचर शामिल किया है, जिसे भारत समेत 150 देशों में रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि इस फीचर के साथ यूजर्स को उनके पसंदीदा सिलेब्रिटीज और ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ने का मौका मिलेगा और उनसे जुड़े अपडेट्स ऐप के अलग सेक्शन में दिखेंगे। नया फीचर क्या है और कैसे काम करेगा, आइए जानते हैं। 

वॉट्सऐप चैनल्स फीचर एक ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर लॉन्च किया गया है, जो चैनल क्रिएट करने वाले को वन-वे कम्युनिकेशन का विकल्प देगा। आसान भाषा में समझें तो अगर आपको किसी सिलेब्रेटी से जुड़े अपडेट्स चाहिए तो आप उसका चैनल फॉलो कर सकेंगे। इस चैनल में आपको मेसेज भेजने का विकल्प नहीं मिलेगा लेकिन इसमें आने वाले अपडेट्स पर आप इमोजी के जरिए रिऐक्शंस जरूर दे सकेंगे। साथ ही अपडेट्स बाकियों के साथ शेयर करने का विकल्प भी दिया जाएगा। 

भारत में मिला WhatsApp का नया कमाल फीचर, ढेरों फिल्मी सितारे करने लगे यूज

नए सेक्शन में दिखेंगे वॉट्सऐप चैनल

मेसेजिंग ऐप ओपेन करने पर आपको चैट्स, स्टेटस, कम्युनिटीज और कॉल्स जैसे अलग-अलग टैब दिखते हैं। मेटा ने बताया है कि चैनल्स और इनसे जुड़ी जानकारी नए Updates सेक्शन में दी जाएगी, जिससे ये चैट्स से बिल्कुल अलग रहें। अगर आपको नया Updates सेक्शन अब तक नहीं दिखा है तो अगले कुछ सप्ताह में यह बदलाव दिखने लगेगा। ध्यान रहे, अपने डिवाइस में वॉट्सऐप को लेटेस्ट ऐप वर्जन पर अपडेट रखें।

स्टेप्स फॉलो करते हुए कर पाएंगे यूज

नया चैनल्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

– वॉट्सऐप ओपेन करें और सबसे नीचे दिख रहे टैब्स में से Updates पर टैप करें। 

– इसके बाद स्क्रीन पर कई चैनल्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी चैनल का नाम सर्च भी कर सकेंगे।

– जो चैनल फॉलो करना चाहते हैं, उसके नाम के सामने दिख रहे ‘+’ आइकन पर टैप करना होगा। इसका प्रोफाइल और डिस्क्रिप्शन देखना चाहें तो चैनल के नाम पर टैप करें।

– अब आपको चैनल्स में आने वाले अपडेट्स इसी Updates सेक्शन में दिखने लगेंगे। 

– किसी अपडेट पर रिऐक्शंस के जरिए प्रतिक्रिया देने के लिए उसपर लॉन्ग टैप करना होगा। 

अब WhatsApp में आएंगे Telegram और Signal ऐप्स के मेसेज, इसलिए होगा बड़ा बदलाव

वॉट्सऐप ने नए फीचर की के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखा है और यूजर्स की पर्सनल जानकारी किसी चैनल के अन्य फॉलोअर्स और एडमिन्स से पूरी तरह छुपी रहेगी। किसी एक फॉलोअर को दूसरे फॉलोअर के बारे में जानकारी ऐक्सेस करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments