Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp पर AI से क्रिएट करें मजेदार स्टिकर्स, चैटिंग के दौरान छा...

WhatsApp पर AI से क्रिएट करें मजेदार स्टिकर्स, चैटिंग के दौरान छा जाएंगे आप


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स को ढेरों फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं और इसमें लगातार सुधार किए जा रहे हैं। वॉट्सऐप ने हाल ही में एक और नया फीचर ऐप में शामिल किया है, जिसके जरिए यूजर्स आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ अपने पसंदीदा स्टिकर्स बना सकते हैं और चैटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।  

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप के लेटेस्ट वर्जन में इस फीचर का फायदा सभी यूजर्स को मिल रहा है और यूजर्स AI के जरिए क्रिएट किए गए स्टिकर्स को सेव और अन्य कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल वॉट्सऐप के स्टिकर्स सेक्शन में जाने के बाद किया जा सकेगा और यूजर्स आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए स्टिकर्स क्रिएट कर पाएंगे। 

WhatsApp पर बुक करें Metro का टिकट, ऐसे मिलेगा लंबी लाइन से छुटकारा

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए बना पाएंगे स्टिकर्स

– सबसे पहले आपको वॉट्सऐप पर चैट विंडो ओपेन करनी होगी और स्टिकर आइकन पर टैप करना होगा। 

– यहां आपको Create पर टैप करना है और स्क्रीन पर दिखाए गए प्रॉम्प्ट में Continue का चुनाव करना होगा होगा। 

– आपको उस स्टिकर का डिस्क्रिप्शन लिखना होगा, जिसे AI के जरिए क्रिएट करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप blue flowers या फिर birthday cake जैसा डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। 

– इसके बाद डिस्क्रिप्शन से जुड़े चार स्टिकर्स तक आपको स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे। आप इन्हें इस्तेमाल करने के अलावा डिस्क्रिप्शन में बदलाव भी कर सकते हैं। 

– किसी स्टिकर को सेंड करने के लिए उसपर टैप करना होगा और वह Recently Used टैब में भी दिखने लगेगा। 

अब एक फोन में कई नंबरों से चलेगा WhatsApp, ऐसे इस्तेमाल करें नया फीचर

अगर आप किसी AI स्टिकर को फेवरेट्स में ऐड करना चाहते हैं तो स्टिकर्स ट्रे में उसपर लॉन्ग-टैप करने के बाद Add to favorites पर टैप करना होगा। अगर आपको अब तक यह फीचर ऐप में नहीं दिख रहा तो कुछ सप्ताह इंतजार करना पड़ सकता है या फिर आप ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करके भी देख सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments