Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp में आया एक और शानदार फीचर, लंबे समय से यूजर्स को...

WhatsApp में आया एक और शानदार फीचर, लंबे समय से यूजर्स को था इंतजार


ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप में एक और नए फीचर की एंट्री हुई है। यूजर्स के लिए यह बड़े काम का फीचर है। इस फीचर का नाम ‘search by date’ है। इसकी मदद से यूजर किसी भी पुराने मेसेज को केवल डेट के जरिए सर्च कर सकेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर का एक वीडियो अपने वॉट्सऐप चैनल पर शेयर भी किया है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। कंपनी ने इस फीचर को Mac डेस्कटॉप और वॉट्सऐप वेब के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। 

वॉट्सऐप मेसेज को डेट से ऐसे करें सर्च:

1- सबसे पहले किसी पर्सनल या ग्रुप चैट को ओपन करें। 

2- अपने ऐंड्रॉयड फोन पर सर्च फीचर को ऐक्सेस करने के लिए तीन डॉट्स पर टैप करें।

3- आईफोन्स पर सर्च फंक्शन के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा। 

4- कन्फर्म कर लें कि आपके फोन में लेटेस्ट अपडेट वाला वॉट्सऐप इंस्टॉल हो।

5- आईओएस में सर्च ऑप्शन को ओपन करने के बाद आपको नीचे राइट साइड में सर्च सिंबल के साथ छोटा सा कैलेंडर दिखेगा।

6- इस पर टैप करने के बाद आपको डेट ऑप्शन दिखने लगेगा। इसके बाद आप तारीख, महीना और साल एंटर करके मेसेज को सर्च कर सकते हैं। 

आने वाला है फेवरेट कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन

वॉट्सऐप में जल्द ही फेवरेट कॉन्टैक्ट्स फीचर की एंट्री होने वाली है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के कॉल्स टैब में सबसे ऊपर सेलेक्टेड फेवरेट कॉन्टैक्ट दिखेंगे। यूजर यहां एक बार टैप करके अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट से कनेक्ट हो सकेंगे। वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। कंपनी इस फीचर को अभी टेस्ट कर रही है। बीटा टेस्टिंग होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया प्रोफाइल फोटो को लेकर बड़ा अपडेट, अब नहीं कर सकेंगे यह काम 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments