Home Tech & Gadget Whatsapp में आया कमाल का नया फीचर, फोटो शेयर करने से पहले कर पाएंगे जबर्दस्त एडिटिंग

Whatsapp में आया कमाल का नया फीचर, फोटो शेयर करने से पहले कर पाएंगे जबर्दस्त एडिटिंग

0
Whatsapp में आया कमाल का नया फीचर, फोटो शेयर करने से पहले कर पाएंगे जबर्दस्त एडिटिंग

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और इन्हें सभी के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। अब प्लेटफॉर्म इसके ड्रॉइंग टूल में बदलाव कर रही है और यूजर्स को रीडिजाइन्ड टेक्स्ट एडिटर इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। 

WABetaInfo की ओर से बताया गया है कि ऐप के ड्रॉइंग टूल में रीडिजाइन्ड टेक्स्ट एडिटर दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स कोई फोटो भेजने से पहले उसे एडिट करते वक्त कर पाएंगे। इस टूल में तीन नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, यानी कि यूजर्स के लिए अब वॉट्सऐप में इमेज एडिटिंग आसान और मजेदार होने वाली है।

बिना नंबर सेव किए भेजना है वॉट्सऐप मेसेज? इतना आसान हो गया तरीका

ऐसे काम करेंगे नए वॉट्सऐप फीचर्स 

पहले वॉट्सऐप फीचर की मदद से यूजर्स को स्क्रीन पर दिखने वाले फॉन्ट ऑप्शन पर टैप कर फॉन्ट्स बदलने का विकल्प मिल जाएगा। यह विकल्प कीबोर्ड से ऊपर दिखता है और अब बिना मैन्युअल लिस्ट में गए फॉन्ट्स आसानी से चेंज किए जा सकेंगे। इसके अलावा दूसरी फीचर टेक्स्ट अलाइनमेंट में मदद करेगा और फोटोज, वीडियोज या gifs में टेक्स्ट शामिल करना आसान होगा। 

तीसरे फीचर के साथ यूजर्स किसी टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदल सकेंगे। यानी कि अगर कोई टेक्स्ट साफ नहीं दिख रहा है तो उसके बैकग्राउंड में कलर सेट किया जा सकेगा या फिर उसे अलग से हाइलाइट किया जा सकेगा। नया टेक्स्ट एडिटर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और वॉट्सऐप के फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

ओरिजनल क्वॉलिटी में फोटो भेज पाएंगे

बीते दिनों सामने आया है कि मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द यूजर्स को ओरिजनल क्वॉलिटी में फोटोज शेयर करने का विकल्प मिलेगा। इस तरह यूजर्स की फोटो ऐप में भेजने पर उसकी क्वॉलिटी पर असर नहीं पड़ेगा। अभी फोटो को कंप्रेस कर दिया जाता है, जिससे उसका फाइल साइज कम किया जा सकेगा। यह विकल्प सेटिंग्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

एक ही नंबर से दो जगह चलाएं वॉट्सऐप, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

स्टेटस में लगा सकेंगे ऑडियो नोट्स

मेसेजिंग ऐप यूजर्स को स्टेटस में ऑडियो नोट्स शेयर करने का विकल्प भी देने जा रही है, जहां अभी केवल टेक्स्ट, फोटो और वीडियोज 24 घंटे के लिए शेयर किए जा सकते हैं। ऐसे ऑडियो नोट्स 24 घंटे बाद अपने-आप गायब हो जाएंगे। बता दें, मेटा का कोई भी प्लेटफॉर्म केवल ऑडियो को स्टोरी या स्टेटस में 24 घंटे के लिए लगाने का विकल्प नहीं देता है। 

[ad_2]

Source link