Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsapp में आया कमाल का नया फीचर, सबसे पहले दिखेंगे फेवरेट लोगों...

Whatsapp में आया कमाल का नया फीचर, सबसे पहले दिखेंगे फेवरेट लोगों के चैट्स


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं, जिनके साथ यूजर्स का चैटिंग अनुभव बेहतर होता है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को अपने पसंदीदा पांच लोगों के चैट्स सबसे ऊपर देखने का विकल्प मिल जाएगा। 

वॉट्सऐप यूजर्स को अब भी चैट्स पिन करने का विकल्प मिलता है लेकिन वे केवल 3 चैट्स ही सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं। नए बदलाव के साथ कन्वर्सेशन विंडो में पसंदीदा कन्वर्सेशंस सबसे ऊपर दिखेंगे और उन्हें ऐक्सेस करना आसान हो जाएगा। नया फीचर जल्द सभी के लिए रोलआउट हो सकता है।

वॉट्सऐप में इतना करें, सभी दोस्तों को एकसाथ मिल जाएगा ‘Happy New year’ मेसेज

5 पसंदीदा चैट्स चुन पाएंगे वॉट्सऐप यूजर्स

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप से जुड़े अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि जल्द यूजर्स को कन्वर्सेशन विंडो में सबसे ऊपर 5 लोगों के चैट्स पिन करने का विकल्प मिलने लगेगा। ये कन्वर्सेशंस इंडिविजुअल या फिर वॉट्सऐप ग्रुप्स भी हो सकते हैं। ढेरों चैट्स मैनेज और ऐक्सेस करना इस अपडेट के बाद आसान हो जाएगा। 

इसलिए समझी गई बदलाव की जरूरत

प्लेटफॉर्म ने नए बदलाव का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “तेजी से बढ़ती चैट्स की संख्या के चलते यूजर्स को ज्यादा चैट्स पिन करने का विकल्प दिया गया है। इसके साथ वे ज्यादा फोकस्ड रह पाएंगे और चैट्स ऑर्गनाइज कर सकेंगे। बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस पर ज्यादा चैट पिन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।” बता दें, पिन किए गए चैट्स स्क्रीन पर हमेशा ऊपर दिखते रहते हैं।

बिना नंबर सेव किए भेजना है वॉट्सऐप मेसेज? ऐसे होगा आपका काम

आप ऐसे पिन कर सकते हैं जरूरी चैट्स

किसी भी कन्वर्सेशन को वॉट्सऐप में सबसे ऊपर पिन करने के लिए आपको उसपर लॉन्ग टैप करना होता है। इसके बाद डिलीट आइकन के बगल सबसे ऊपर पिन का आइकन दिखने लगता है। इसपर टैप करने के बाद चैट सबसे ऊपर दिखने लगता है। नए मेसेज आने पर बाकी कन्वर्सेशंस इसके नीचे ही दिखते हैं और यह चैट नीचे नहीं जाता। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments