Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब आएगा फोटो और वीडियो फॉरवर्ड...

WhatsApp में आया कमाल का फीचर, अब आएगा फोटो और वीडियो फॉरवर्ड करने का असली मजा


ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी फोटो-वीडियो फॉरवर्ड करने से जुड़ा एक जबर्दस्त फीचर-  ‘forward media with caption’ लाई है।  WABetaInfo के अनुसार इस फीचर की मदद से यूजर कैप्शन के साथ फोटो, वीडियो और GIFs समेत दूसरी मीडिया फाइल्स को फॉरवर्ड कर पाएंगे। वॉट्सऐप इस फीचर के साथ कैप्शन हटाने का भी ऑप्शन दे रहा है, ताकि यूजर यह तय कर सकें कि उन्हें कौन सी मीडिया फाइल को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करना है और किसे नहीं।

नए फीचर के साथ फॉरवर्ड किए गए मीडिया फाइल्स को कीवर्ड्स के साथ चैट में सर्च करना भी होगा। नए फीचर की जानकारी देने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को अलर्ट भी भेज रहा है। कंपनी यह अभी ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.23.2.2 में ऑफर कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसका स्टेबल अपडेट भी जल्द रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर को सबसे पहले iOS के लिए रिलीज किया था।

सेव रहेंगे अपने आप डिलीट होने वाले मेसेज

वॉट्सऐप आजकल एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर डिसअपियरिंग मेसेजेस को भी सेव रख पाएंगे। इस अपकमिंग फीचर का नाम kept message है। WABetaInfo ने कुछ दिन पहले इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी और एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। इस फीचर की खास बात है कि डिसअपियरिंग मेसेज ऑन करके भेजे गए मेसेज भी चैट में बुकमार्क्ड रहेंगे। 

रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप चैट का कोई भी मेंबर किसी भी समय kept messages को डिलीट कर सकता है। WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। आने वाले दिनों में इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। बीटा टेस्टिंग के पूरा होने पर कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउचट करेगी।

सैमसंग के नए 5G स्मार्टफोन्स में 50MP कैमरा, नया 4G हैंडसेट भी धांसू 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments