Whatsapp voice status Feature: वाट्सएप दुनियभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। वॉट्सएप के प्लेटफॉर्म में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं ऐसे में कंपनी यूजर्स की सहूलियतों को भी ध्यान रखती है। कंपनी नए नए फीचर्स लाती है ताकि लोगों को बातचीत में सुविधा बनी रहे। अब वाट्सएप ने यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में नया फीचर दिया है।
अगर आप वाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे तो स्टेटस में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जरूर जानते होंगे। अभी तक यूजर्स स्टेटस में फोटो और वीडियो लगा सकते थे लेकिन अब आप वाट्सएप स्टेटस पर वॉयस नोट भी लगा सकते हैं। कंपनी ने स्टेटस वाइस नोट फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है।
स्टेटस सेटिंग के लिए मिलते हैं तीन ऑप्शन
वाट्सएप यूजर्स अब आसानी से स्टेटस पर वाइस नोट शेयर कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप एक साथ सभी कॉन्टैक्ट के साथ अगर वाइस नोट को शेयर नहीं करना चाहते तो इसके लिए भी आपको ऑप्शन मिलेगा। वाइस नोट की सेटिंग नॉर्मल वाट्सएप स्टेटस की ही तरह है।
बता दें कि वाइस स्टेटस की जानकारी वाट्सएप ने कुछ महीनों पहले दी थी अब इसे यूजर्स को रोलआउट कर दिया गया है। यूजर्स काफी समय से इस फीचर का वेट कर रहे थे। वाट्सएप स्टेटस पर अगर वाइस नोट के ड्यूरेशन की बात करें तो आप 30 तक तक का वाइस नोट वाट्सएप स्टेट पर लगा सकते हैं।
WhatsApp पर ऐसे लगाएं Voice Status
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp एप्लीकेशन पर जाएं
- अब आपको WhatsApp होम स्क्रीन पर दिख रहे स्टेटस टैब सेक्शन पर जाना होगा।
- अब आपको यहां स्टेटस विंडो के नीचे पेंसिल आइकन को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आप माइक के आइकन पर टैप करें और फिर अपना ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- रिकॉर्डिंग को स्टेटस पर लगाने के लिए तीर के आइकन पर टैप करना होगा।
यह भी पढ़ें- कितने वोल्टेज करंट पर दौड़ती है Train, आखिर क्यों नहीं जाती ट्रेन की बिजली?