Home Tech & Gadget WhatsApp में आया वीडियो मेसेज भेजने का तगड़ा फीचर, बहुत कुछ है खास

WhatsApp में आया वीडियो मेसेज भेजने का तगड़ा फीचर, बहुत कुछ है खास

0
WhatsApp में आया वीडियो मेसेज भेजने का तगड़ा फीचर, बहुत कुछ है खास

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) में वीडियो मेसेज भेजने के शौकीन यूजर्स के लिए जबर्दस्त फीचर आया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अब वॉट्सऐप में 60 सेकंड तक के वीडियो को रिकॉर्ड और सेंड कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार फटाफट वीडियो मेसेज सेंड करने के लिए कंपनी चैट विंडो के माइक्रोफोन आइकन में ही ऑप्शन दे रही है। यूजर वीडियो मेसेज सेंड करने के लिए इस माइक्रोफोन को टैप कर सकते हैं। टैप करने के बाद यह माइक्रोफोन वीडियो कैमरा आइकन में बदल जाएगा। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

सभी यूजर्स के लिए जल्द आएगा फीचर

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वीडियो कैमरा बटन को देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि भेजे गए या रिसीव हुए वीडियो मेसेज को देखने के लिए उस पर टैप करके उसके साइज को बड़ा करना होगा। यह फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है। रिपोर्ट के अनुसार इसे अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 23.12.0.71 और वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.13.4 के लिए रोलआउट किया गया है। यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रिलीज हुआ है। आने वाले दिनों में कंपनी इसे और यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे वीडियो मेसेज

वॉट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से भेजे जाने वाले वीडियो मेसेज रियल-टाइम होते हैं और इससे उनकी अर्जेंसी प्री-रिकॉर्डेड वीडियो मेसेज के मुकाबले बढ़ जाती है। खास बात है कि कंपनी अपने वीडियो मेसेज को भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर कर रही है। इन वीडियो मेसेजेस को सीधे ऐप से फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा। इन मेसेज को फॉरवर्ड करने के लिए आपको पहले इन्हें स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके सेव करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वेरिएंट को जल्द ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

सबसे बड़ा ऑफर! 1 लाख रुपये वाले सैमसंग फोन पर 82 हजार तक का डिस्काउंट

[ad_2]

Source link