Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp में आ रहा एक और काम का फीचर, हर यूजर को...

WhatsApp में आ रहा एक और काम का फीचर, हर यूजर को आएगा पसंद, बदलेगा कॉलिंग का अंदाज


ऐप पर पढ़ें

वॉटसऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कॉलिंग से जुड़ा जबर्दस्त फीचर लाने वाला है। इस फीचर के आने से यूजर अपने फोन के मेन कॉल लॉग (Google Phone App) में ही वॉट्सऐप कॉल डीटेल्स को देख सकेंगे। अभी आपको वॉट्सऐप कॉल हिस्ट्री के लिए ऐप को ओपन करना पड़ता है, लेकिन ऐंड्रॉयड के लिए आने वाला नया अपडेट इस समस्या को दूर करेगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी एक X यूजर ने दी। यूजर ने X पोस्ट में स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

वॉट्सऐप में आने वाला यह फीचर नया नहीं है। कंपनी iPhone के फोन ऐप में इसे पहले से ही ऑफर कर रही है। अब यह फीचर ऐंड्रॉयड में भी एंट्री करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन के कॉल लॉग में दिखने वाले वॉट्सऐप कॉल्स ग्रीन वॉट्सऐप टैग के साथ दिखेंगे। इससे यूजर्स नॉर्मल और वॉट्सऐप कॉल को पहचानने में आसानी होगी। इस फीचर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फोन ऐप में Skype, टेलिग्राम और सिग्नल की कॉल हिस्ट्री भी दिखने लगेगी। 

आने वाला है स्टिकर एडिटर फीचर

वॉट्सऐप में जल्द स्टिकर एडिटर फीचर की एंट्री होने वाली है। WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.6.5 में ऑफर किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी इमेज या स्टिकर को एडिट कर सकेंगे। अपडेट इंस्टॉल होने के बाद फोटो सेलेक्ट करने पर फोन में ड्रॉइंग एडिटर अपने आप खुल जाएगा। इसमें इमेज के अंदर सब्जेक्ट हाइलाइटेड दिखेगा। पसंद न आने पर आप ऐप में दिए गए दूसरे स्टिकर्स ऑप्शन्स में से अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर का स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।  

स्टीव जॉब्स का क्रेज, चेक की कीमत 12.45 लाख, साल 1976 में किया था साइन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments