Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp में आ रहा बड़े काम का फीचर, सेव रहेंगे अपने आप...

WhatsApp में आ रहा बड़े काम का फीचर, सेव रहेंगे अपने आप डिलीट होने वाले मेसेज


ऐप पर पढ़ें

WhatsApp यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस को सेव रखने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी Kept Messages का फीचर रोलआउट करेगी। इसकी मदद से आप डिसअपियरिंग मेसेज को बुकमार्क करके सेव रख सकेंगे। वॉट्सऐप में आ रहे इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

चैट बबल में बुकमार्क का आइकन

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप डिसअपियरिंग मेसेज के चैट बबल में बुकमार्क के आइकन को देख सकते हैं। यह आइकन kept मेसेजेस पर दिखेगा। इस फीचर की खास बात है कि डिसअपियरिंग मेसेज ऑन करके भेजे गए मेसेज भी चैट में बुकमार्क्ड रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप चैट का कोई भी मेंबर किसी भी समय kept messages को डिलीट कर सकता है। 

डिवेलपिंग फेज में है फीचर

WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को अभी डिवेलप कर रही है। आने वाले दिनों में इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। बीटा टेस्टिंग के पूरा होने पर कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउचट करेगी। अभी यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि यह फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा या iOS के लिए। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे दोनों ओएस के साथ ही डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी रोलआउट कर सकती है। 

Samsung के महंगे 5G फोन पर 38 हजार रुपये से ज्यादा तक का डिस्काउंट, 8 जनवरी तक मौक

पिन कर सकेंगे 5 चैट्स

वॉट्सऐप आजकल चैट्स को पिन अप करने के फीचर पर भी काम कर रहा है। अभी यूजर केवल 3 चैट्स को टॉप पर पिन कर सकते हैं। नया फीचर आने के बाद यह संख्या बढ़ कर 5 हो जाएगी। यह जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने नए बदलाव का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “तेजी से बढ़ती चैट्स की संख्या के चलते यूजर्स को ज्यादा चैट्स पिन करने का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ वे ज्यादा फोकस्ड रह पाएंगे और चैट्स ऑर्गनाइज कर सकेंगे। बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस पर ज्यादा चैट पिन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।” 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments