Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp में एक साथ कई लोगों से करें बातें, Chats पर पहले...

WhatsApp में एक साथ कई लोगों से करें बातें, Chats पर पहले से ज्यादा मिलेगा कंट्रोल


WhatsApp पर कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराए जाते हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं। एक ऐसा ही फीचर WhatsApp जल्द ही पेश किया जाएगा। है जिसका नाम Side By Side फीचर है। इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर बिना एक से दूसरी कन्वर्सेशन में स्विच कर पाएंगे। इसके लिए आपको ऑनगोइंग चैट्स में से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपनी कॉन्वर्सेशन को बेहतर तरह से कंट्रोल कर पाएंगे।

WhatsApp Side By Side फीचर:
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर यूजर्स को उनकी चल रही चैट का ट्रैक खोए बिना बातचीत के बीच स्विच करने की अनुमति देता है। इससे यूजर्स एंड्रॉइड टैबलेट पर WhatsApp इंटरफेस को लेकर ज्यादा कंट्रोल ले पाएंगे। यह नया मोड अभी टेस्ट किया जा रहा है। इससे यूजर्स स्क्रिन को स्प्लिट करने में मदद मिलेगी। इस फीचर को ऑन कर यूजर्स एक साथ दो लोगों से बातचीत कर पाएंगे। सिर्फ दो ही नहीं बल्कि और भी कॉन्वर्सेशन को एक साथ कंट्रोल कर पाएंगे। अगर आप चाहें तो इस फीचर को आप डिसेबल भी कर पाएंगे। फिलहाल इस फीचर को केवल बीटा यूजर्स के ही रोलआउट किया जा रहा है।

इसके अलावा कुछ ही दिन पहले WhatsApp ने दो नए फीचर पेश किए थे जिसमें Chat Transfer और Multi-Device लॉग-इन शामिल था। इनके जरिए आपका ऐप एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा। चैट ट्रांसफर फीचर के जरिए आप अपनी चैट्स को बिना गूगल ड्राइव के इस्तेमाल के ही एक फोन से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर कर पाएंगे। वहीं, मल्टी डिवाइस फीचर के जरिए आप एक ही अकाउंट को 4 डिवाइसेज में इस्तेमाल कर पाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments