Home Tech & Gadget WhatsApp में भेजने के बाद बदल पाएंगे मेसेज, नए फीचर के साथ मजेदार होगी चैटिंग

WhatsApp में भेजने के बाद बदल पाएंगे मेसेज, नए फीचर के साथ मजेदार होगी चैटिंग

0
WhatsApp में भेजने के बाद बदल पाएंगे मेसेज, नए फीचर के साथ मजेदार होगी चैटिंग

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर जिन चुनिंदा फीचर्स की मांग यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे, Edit Message भी उन्हीं में से एक है। प्लेटफॉर्म ने अब इस फीचर को टीज किया है और संकेत दिए हैं कि इसे जल्द आधिकारिक ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। मेसेजिंग ऐप की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में अलग-अलग भाषाओं में गलत स्पेलिंग्स दिख रही हैं, जिन्हें एडिट फीचर के साथ एडिट करते हुए करेक्ट कर दिया जाता है। 

वॉट्सऐप में होने वाले अपडेट्स और बदलावों को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने लेटेस्ट iOS और Android बीटा वर्जन्स में दिखे नए फीचर की जानकारी शेयर की है। वॉट्सऐप फॉर iOS 23.6.0.74 बीटा ऐप में नया एडिट मेसेज फीचर दिखा है, जो कोई मेसेज भेजने के बाद एक तय टाइम लिमिट के अंदर यूजर्स को उसमें बदलाव करने का विकल्प मिलेगा। यह टाइम ड्यूरेशन खत्म होने के बाद मेसेज डिलीट नहीं किया जा सकेगा। 

WhatsApp में सबसे बड़ा बदलाव, Android फोन में भी अब iPhone जैसा लुक

ऐसे काम करेगा नया एडिट मेसेज फीचर

रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 मिनट की विंडो के अंदर यूजर्स भेजे गए मेसेज को एडिट कर पाएंगे। यह काफी हद तक उसी फीचर की तरह काम करेगा, जिसके साथ यूजर्स को अभी कोई मेसेज सभी के लिए डिलीट करने का विकल्प मिलता है। डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की तरह इसमें भी तय टाइम लिमिट के अंदर यूजर को ऐक्शन लेना होगा और वे जितनी बार चाहें, उतनी बार मेसेज एडिट कर पाएंगे। इस विकल्प के लिए मेसेज पर डबल टैप या लॉन्ग टैप करना होगा। 

WhatsApp चोरी-छिपे सुन रहा था आपकी बातें? सरकार करेगी पूरे मामले की जांच

अन्य ऐप्स में पहले ही मिलता है विकल्प

वॉट्सऐप को टक्कर दे रहीं अन्य मेसेजिंग ऐप्स जैसे-टेलीग्राम और सिग्नल में यूजर्स को पहले ही मेसेजेस एडिट करने का विकल्प दिया जा रहा है। हाल ही में ऐप ने iMessage में भी एडिट ऑप्शन शामिल किया है। हालांकि, हर ऐप में एडिट बटन अलग तरह से काम करता है और ज्यादातर यूजर्स को बताती हैं कि मेसेज को एडिट किया गया है। संभव है कि वॉट्सऐप में भी एडिट किए गए मेसेज पर खास लेबल दिखाया जाए या फिर फेसबुक पोस्ट्स की तरह एडिट हिस्ट्री देखने का विकल्प भी मिले। 

[ad_2]

Source link