Home Tech & Gadget Whatsapp में सबको पता चल जाएगी आपके ‘मन की बात’, नया मजेदार फीचर आएगा काम

Whatsapp में सबको पता चल जाएगी आपके ‘मन की बात’, नया मजेदार फीचर आएगा काम

0
Whatsapp में सबको पता चल जाएगी आपके ‘मन की बात’, नया मजेदार फीचर आएगा काम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में यूजर्स को ढेरों फीचर्स लगातार मिलते रहते हैं, हालांकि हर बार कोई नया फीचर मिलने स्टेबल वर्जन से पहले बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाता है। अब कंपनी आपको अन्या यूजर्स से बेहतर ढंग से जुड़ने का आसान विकल्प देने वाली है। नए फीचर के साथ यूजर्स को बाकियों के साथ जरूरी जानकारी फटाफट शेयर करने का आसान विकल्प मिल जाएगा। 

एक नए फीचर की जानकारी सामने आई है, जिसे ‘Newsletter’ नाम दिया गया है। इस न्यूजलेटर की मदद से यूजर्स को वॉट्सऐप पर अन्य लोगों के साथ जानकारी और अपडेट्स शेयर कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर को Newsletter नाम अभी कन्फर्म नहीं है और यह कोडनेम भी हो सकता है। अभी वॉट्सऐप यूजर्स को ब्रॉडकास्ट मैसेजेस एकसाथ कई कॉन्टैक्ट्स को भेजने या फिर स्टेटस में कोई जानकारी शेयर करने का विकल्प मिलता है। 

Whatsapp पर दिन-रात करें चैटिंग, किसी को नहीं दिखेगा आपका Online स्टेटस

ऐसे काम करेगा नया प्राइवेट न्यूजलेटर टूल

वॉट्सऐप फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नई रिपोर्ट में कहा है कि प्राइवेट न्यूजलेटर फीचर वन-टू-मेनी ब्रॉडकास्टिंग टूल की तरह काम करेगा। इल टूल के साथ यूजर्स या फिर वॉट्सऐप ग्रुप्स को बाकियों के साथ जानकारी शेयर करने का विकल्प मिल सकता है। यूजर्स को स्टेटस पेज पर ही न्यूजलेटर्स के लिए अलग से सेक्शन दिया जा सकता है, जिसमें अभी 24 घंटे के लिए वॉट्सऐप स्टेटस दिखते हैं। 

केवल फॉलो करने वालों को मिलेगा न्यूजलेटर

यूजर्स या ग्रुप्स की ओर से शेयर किया गया न्यूजलेटर केवल उनके साथ ही शेयर किया जाएगा, जो उन्हें फॉलो करते हैं। मेसेजिंग ऐप की ओर से इसकी प्राइवेसी से जुड़ा कंट्रोल भी दिया जाएगा। न्यूजलेटर्स के साथ मेसेजिंग ऐप में ही एकसाथ जरूरी अपडेट्स शेयर किए जा सकेंगे और उन्हें अलग-अलग इनबॉक्स या फिर ग्रुप्स में भेजने की जरूरत खत्म हो जाएगी। यूजर्स खुद भी चुन सकेंगे कि उन्हें किस ब्रॉडकास्टर के न्यूजलेटर्स देखने हैं। 

एक ही फोन में चलाएं दो अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप, किसी ऐप की जरूरत भी नहीं

हाल ही में दिया गया वॉइस स्टेटस फीचर

फरवरी की शुरुआत में वॉट्सऐप यूजर्स को नया वॉइस स्टेटस फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब स्टेटस में अपने ऑडियो नोट्स और आवाज भी शेयर कर पाएंगे। अब तक स्टेटस के तौर पर केवल फोटोज, वीडियोज और टेक्स्ट ही शेयर किए जा सकते थे। अब यूजर्स 30 सेकेंड तक का ऑडियो शेयर करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। यह ऑडियो भी अन्य स्टेटस की तरह ही 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा।  

[ad_2]

Source link