Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp में होने वाला है बड़ा बदलाव, ऐंड्रॉयड यूजर पहले से कर...

WhatsApp में होने वाला है बड़ा बदलाव, ऐंड्रॉयड यूजर पहले से कर लें तैयारी


ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप (WhatsApp) में बड़ा बदलाव होने वाला है। कंपनी जल्द की वॉट्सऐप बैकअप के लिए यूजर्स के गूगल ड्राइव स्टोरेज को यूज करना शुरू कर देगी। वॉट्सऐप ने पिछले महीने अपनी पॉलिसी को अपडेट किया था और इसमें बैकअप डेटा के बारे में भी बड़ा ऐलान किया गया था। कंपनी इस बदलाव को ग्लोबल यूजर्स के लिए कौनसी डेट को रोलआउट करेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, कुछ बीटा यूजर्स को यह बदलाव अभी से ही दिखना शुरू हो गया है। वॉट्सऐप डेटा बैकअप का यह बदलाव ऐंड्रयड यूजर्स के लिए होने वाला है।

नया चेंज रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री, इमेज और वीडियो सीधे गूगल ड्राइव पर स्टोर होंगे। मेटा ने कन्फर्म कर दिया है कि यह बदलाव इस साल के शुरुआती 6 महीनों में हो सकता है। यूजर्स को इसकी जानकारी देने के लिए 30 दिन पहले से नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा। यह नोटिफिकेशन ऐप की चैट बैकअप सेटिंग्स बैनर के रूप में दिखेगा। 

इन ऑप्शन का कर सकते हैं यूज

अपनी मौजूदा चैट हिस्ट्री को गूगल ड्राइव पर नहीं सेव करना चाहते हैं, तो आप बिल्ट-इन चैट ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका डेटा नए डिवाइस पर बड़े आराम से ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि आपके दोनों फोन एक ही वाई-फाई कनेक्शन से जुड़े हों। वहीं, टेक्स्ट ओनली बैकअप के जरिए आप मीडिया फाइल्स को छोड़ कर केवल टेक्स्ट को बैकअप कर सकते हैं।

देने पड़ सकते हैं पैसे

वॉट्सऐप के इस बदलाव के बाद ऐंड्रॉयड यूजर भी आईफोन यूजर्स की कैटिगरी में आ जाएंगे। आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप बैकअप iCloud पर स्टोर होगा। चिंता की बात यह है कि गूगल ड्राइव का फ्री स्टोरेज बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगा और यूजर्स को ज्यादा स्पेस के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 4 जनवरी को आ रहे ये नए फोन, कीमत लीक, तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments