Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp यूजर्स की मौज, चार डिवाइस में एक साथ चलेगा ऐप, आया...

WhatsApp यूजर्स की मौज, चार डिवाइस में एक साथ चलेगा ऐप, आया काम का फीचर


ऐप पर पढ़ें

वॉट्सऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सभी बीटा यूजर्स के लिए कंपैनियन मोड (Companion Mode) नाम का एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है। फिलहाल वॉट्सऐप इस फीचर को अपने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर को रोलआउट कर रहा है, जो 2.23.8.2 या उससे नया वर्जन चला रहे हैं। बता दें कि, कंपैनियन मोड मूल रूप से मौजूदा मल्टी डिवाइस सपोर्ट पर एक और लेयर जोड़ता है। यह फीचर आपको अपने चैट तक आसान पहुंच के लिए अपने वॉट्सऐप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन से कनेक्ट करने देता है। यह तब भी काम करता है जब आपके मेन डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन न हो। यह फीचर यूजर्स को एक साथ चार डिवाइसे से कनेक्ट करने और उन सभी में चैट हिस्ट्री को सिंक करने में सक्षम बनाता है।

कैसे काम करेगा कंपैनियन मोड फीचर

फिलहाल, कंपैनियन मोड केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है और आपको एक सेकेंडरी एंड्रॉइड डिवाइस से कनेक्ट होने की सुविधा देता है। इस फीचर को आजमाने के लिए, यूजर्स को अपने सेकेंडरी एंड्रॉइड फोन पर या तो वॉट्सऐप मैसेंजर या बिजनेस ऐप बीटा डाउनलोड करना होगा। इस स्टेप के बाद, आप ऐप में ‘लिंक ए डिवाइस’ का ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं, प्राइमरी फोन पर ऐप चलाने के साथ-साथ सेटिंग में जाकर लिंक्ड डिवाइस पर जा सकते हैं।

WhatsApp यूजर्स को झटका: इन 45 से ज्यादा फोन में नहीं चलेगा ऐप, लिस्ट में आपका डिवाइस तो नहीं?

ग्राहकों की चांदी, वोडा ने अपने दो प्लान में किया बड़ा बदलाव, मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

मैक्सिमम चार डिवाइस को लिंक कर सकते हैं

अपने सेकेंडरी फोन से इस स्क्रीन से क्यूआर कोड को स्कैन करने से फाइनली दोनों डिवाइस लिंक हो जाएंगे। तो अब, आप अपने चैट हिस्ट्री को दोनों डिवाइस पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह फीचर अभी भी बीटा स्टेट में है। दूसरे शब्दों में, नया फीचर के कुछ पहलू अभी भी अनुपलब्ध हैं। फिलहाल, आप मैक्सिमम चार डिवाइस को लिंक कर सकते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments