ऐप पर पढ़ें
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इस वक्त वॉट्सऐप में टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन और सीक्रेट कोड के साथ कई सिक्योरिटी फीचर मौजूद हैं। यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत बनाने के लिए कंपनी अब passkey फीचर लेकर आई है। अकाउंट वेरिफिकेशन का यह फीचर iOS के लिए आया है। यह फीचर यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट को एक्सट्रा सिक्योरिटी देने का काम करेगा। वॉट्सऐप iOS में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी।
ऑप्शनल है वॉट्सऐप का यह नया फीचर
WABetaInfo के अनुसार यह फीचर टेस्टफ्लाइट ऐप पर उपलब्ध वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के 24.4.10.78 अपडेट में देखा गया है। इस अपडेट से यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी बीटा टेस्टर्स के लिए पासकी फीचर रोलआउट कर रही है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह नया फीचर ऑप्शनल है। यूजर चाहें तो इसे यूज कर सकते हैं और अगर उन्हें यह पसंद न आए तो इसे डिसेबल रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 50 इंच वाले सोनी और सैमसंग के 4K Ultra HD TV हुए सस्ते, टीसीएल पर भी भारी छूट, डील देखते ही करेंगे ऑर्डर
जल्द रोलआउट हो सकता है ग्लोबल अपडेट
कॉन्फिगर होने के बाद पासकी iCloud Keychain पर ऑटोमैटिकली सेव हो जाएगा। इसके बाद यूजर 6-डिजिट कोड की बजाय डिवाइस पासकोड और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस कर सकेंगे। पासकी सपोर्ट न करने वाले डिवाइस पर अगर लॉगिन की जरूरत पड़े, तो यूजर 6-डिजिट कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। पासकी फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप वॉट्सऐप iOS बीटा टेस्टर हैं, तो लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करके इस फीचर को चेक कर सकते हैं। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Google का गजब ऐप, फोन के कैमरा से सॉल्व होंगे मैथ्स के कठिन सवाल, 10 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड