ऐप पर पढ़ें
वॉट्सऐप (WhatsApp) इस वक्त दुनिया का सबसे पॉप्युलर चैटिंग ऐप बना हुआ है। इस ऐप की मदद से यूजर अपने फ्रेंड्स और फैमिली से हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। वॉट्सऐप में चैटिंग के अलावा वॉइस और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। खास बात है कि कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस के बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाती है। वॉट्सऐप की पॉप्युलैरिटी के कारण अकाउंट हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड की आशंका भी लगातार बनी रहती है। इसीलिए यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप सुरक्षित रहते हुए वॉट्सऐप चैटिंग का मजा ले सकेंगे।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन
वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक बेहद जरूरी फीचर है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद वॉट्सऐप अकाउंट को रीसेट करने या वेरिफाइ करने के लिए 6 डिजिट वाले पिन की जरूरत पड़ेगी। यह फीचर यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट को फिशिंग अटैक और दूसरे ऑनलाइन फ्रॉड्स से बचाता है।
फेक वॉट्सऐप ऐप से बचें
कई बार यूजर अनजाने में वॉट्सऐप का नकली ऐप यूज करना शुरू कर देते हैं। हमेशा वॉट्सऐप का ओरिजिनल ऐप ही यूज करें। ऐप इंस्टॉल होने पर उसके लोगो को जरूर चेक करें। नकली वॉट्सऐप के लोगो या नाम की स्पेलिंग/फॉन्ट में जरूरी कुछ अलग होगा। फेक वॉट्सऐप ऐप यूजर्स के डेटा के लिए खतरा हैं। साथ ही हैकर इसके जरिए आपकी जानकारी के बगैर स्पैम मेसेज भेजने और ऑनलाइन स्कैम जैसे गलत काम करते हैं।
चैट लॉक फीचर
वॉट्सऐप अकाउंट और चैट की सेफ्टी के लिए यह फीचर बड़े काम का है। यह फीचर चैट को लॉक कर देता है और इसे केवल आप की ऐक्सेस कर सकते हैं। चैट को ऐक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। यह पासवर्ड आपके फोन के लॉक से अलग होगा।
वनप्लस के नए फोन की पहली सेल में मचेगी लूट, ₹5 हजार के इयरबड्स फ्री
हमेशा भरोसेमंद से ही डिवाइस को लिंक करें
वॉट्सऐप, यूजर्स को प्राइमरी फोन से चार डिवाइसेज को कनेक्ट करने की सुविधा देता है। सेफ्टी के लिए जरूरी है कि QR कोड के जरिए डिवाइस को लिंक करने के लिए हमेशा web.whatsapp.com url को ही टाइप करें। इसके अलावा बेहतर होगा कि आप समय-समय पर वॉट्सऐप अकाउंट की प्राइवेसी को चेक करते रहें।