Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetWhatsApp international call को कैसे पहचानकर करें Block? ये है सिंपल तरीका

WhatsApp international call को कैसे पहचानकर करें Block? ये है सिंपल तरीका


WhatsApp International Call Scam: वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टैंट मैजेजिंग प्लेटफॉर्म है। वैसे तो यह प्लेटफॉर्म एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है। मतलब जब एक कोई वॉट्सऐप यूजर्स दूसरे को मैसेज भेजता है, तो वही दोनों इस मैसेज को देख सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें, तो आपके वॉट्सऐप मैसेज की सिक्योरिटी फुल प्रूफ है। लेकिन इन दिनों वॉट्सऐप पर इंटरनेशन नंबर से कॉल आ रही है, जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा बन गई है। साथ ही वॉट्सऐप इंटरनेशनल कॉल से यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी की जा रही है। जिसके बाद बैंकिंग फ्रॉड समेत कई तरह के स्कैम के अंजाम दिया जा रहा है।

कैसे पहचानें वॉट्सऐप इंटरनेशनल कॉल

सवाल उठता है कि कैस इंटरनेशनल कॉल को पहचाना जाए, तो बता दें कि घरेलू कॉल की शुरुात +91 से होती है। यह भारत का कंट्री कोड है। इसके अलावा किसी दूसरे नंबर से कॉल की शुरूआत होती है, तो समझ लीजिए कि वो इंटरनेशनल कॉल है। लोग ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें विदेश जैसे इथिपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (+84) जैसे देश से कॉल आ रहे हैं।

कैसे करें इंटरनेशनल कॉल ब्लॉक

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
  • इसके बाद जिस इंटनेशनल नंबर से कॉल आई थी, उस पर टैप करें।
  • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट दिखाई देंगे। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Block का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके इंटरनेशन कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है।

इंटरनेशनल कॉल की कहां करें शिकायत
इन दिनों पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से वॉट्सऐप कॉल आ रही हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए ट्राई ने एक टोल फ्री नंबर 1800110420 जारी किया है, जिस पर इंटरनेशनल कॉल की शिकायत की जा सकती है। इसके बाद इन नंबर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।

How to use same WhatsApp in 4 phones



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments