Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetwhatsapp username feature will allow others to search you with unique username...

whatsapp username feature will allow others to search you with unique username – Tech news hindi – WhatsApp पर नंबर का काम खत्म, अब यूजरनेम से होगी चैटिंग; सबसे बड़ा बदलाव, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स के लिए जल्द सबसे बड़ा बदलाव इसके ऐप में किया जाएगा। अभी यूजर्स को किसी के साथ चैटिंग के लिए उसके नंबर की जरूरत पड़ती है और कॉन्टैक्ट नंबर के बिना किसी से चैटिंग नहीं की जा सकती। जल्द फोन नंबर की जगह यूजरनेम लेने वाला है और केवल यूजरनेम की मदद से अकाउंट्स खोजे जा सकेंगे। 

वॉट्सऐप का यूजरनेम बिल्कुल वैसे ही काम करेगा, जैसे अभी इंस्टाग्राम और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजरनेम करते हैं। ये यूजरनेम ही अकाउंट की पहचान होंगे और दो यूजर्स का यूजरनेम एक जैसा नहीं होगा। इस तरह अगर किसी का यूजरनेम पता है तो बिना उसका नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किए चैटिंग शुरू की जा सकेगी। हालांकि, यूजरनेम बनाना पूरी तरह वैकल्पिक होगा। 

WhatsApp पर चोरी-छुपे करनी हैं किसी खास से बातें, तो काम आएगी यह ट्रिक

यूजरनेम से सर्च किए जा सकेंगे अकाउंट

सामने आया है कि अगर यूजर्स को किसी का नंबर नहीं पता तो सर्च बार में उसका अकाउंट यूजरनेम की मदद से सर्च किया जा सकेगा। इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो फोन नंबर जैसी अपनी पर्सनल जानकारी बाकियों के साथ शेयर नहीं करना चाहते। यह फीचर वैकल्पिक होने का मतलब है कि सभी के लिए यूजरनेम बनाने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगा। 

अपने WhatsApp अकाउंट से फौरन लिंक करें ईमेल ID, नहीं रहेगी फोन खोने की टेंशन

नए फीचर पर दिया जाएगा पूरा कंट्रोल

रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को नए फीचर पर पूरा नियंत्रण दिया जाएगा और वे कभी भी यूजरनेम ऐड कर सकेंगे, हटा सकेंगे या फिर बदल सकेंगे। इस यूजरनेम को बाकियों के साथ शेयर करना भी आसान होगा और हर किसी को अपना फोन नंबर नहीं देना होगा। हालांकि नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इसे अगले कुछ अपडेट्स में सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments