Home Tech & Gadget WhatsApp Video Call में इंटरनेट का झंझट खत्म! आ रहा नया फीचर, भेज पाएंगे HD वीडियो

WhatsApp Video Call में इंटरनेट का झंझट खत्म! आ रहा नया फीचर, भेज पाएंगे HD वीडियो

0
WhatsApp Video Call में इंटरनेट का झंझट खत्म! आ रहा नया फीचर, भेज पाएंगे HD वीडियो

[ad_1]

WhatsAppवीडियो कॉलिंग के दौरान इंटरनेट एक बड़ी बाधा बनकर उभरा है। अक्सर मोबाइल डेटा कॉलिंग से वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग करने पर खराब क्वॉविटी में वीडियो मिलती है। कई बार सामने वाले कॉलर तक वीडियो पहुंचता ही नहीं है। हालांकि अब इस समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है। दरअसल वॉट्सऐप की ओर से वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा शुरू की जा रही है। इस फीचर में लाइव वीडियो कॉल तो नहीं की जा सकेगी। हालांकि अगर इंटरनेट अच्छा नहीं है, तो यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करके उसे वॉट्सऐप से भेज पाएंगे। इससे हाई क्वलिटी में वीडियो भेजा सकेगा।ऐसे भेज पाएंगे वीडियो मैसेज
बीटा टेस्टिंग में नए वीडियो मैसेज फीचर को उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स 60 सेकेंड के वीडियो को भेज पाएंगे। इस नए फीचर को WABetainfo वेबसाइट पर स्क्रीनशॉट को पेश कर दिया गया है। मतलब यूजर्स 60 सेकेंड के वीडियो भेजकर आपस में बातचीत कर पाएंगे। नया फीचर बिल्कुल वॉइस नोट फीचर की तरह काम करेगा। इस फीचर में यूजर्स रिकॉर्ड बटन को होल्ड करके 60 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा। इसके बाद इस वीडियो मैसेज को भेजा जा सकेगा।

वीडियो मैसेज नहीं होगा लीक

WhatsApp ने साफ किया है कि वीडियो मैसेज पूरी तरह से एंड ट्रू एंड एन्किप्टेड होगा। मतलब आपके वीडियो को रिसीवर के अलावा कोई दूसरा नहीं देख पाएगा। ऐसे में आपके वीडियो मैसेज के लीक होने का झंझट नहीं रहेगा। फिलहाल वीडियो मैसेज फीचर डेवलपिंग फेज में है। लेकिन जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा।

नोट– बता दें कि वॉट्सऐप की ओर से लॉक फीचर भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को लॉक कर पाएंगे। मतलब यूजर्स उस कॉन्टैक्ट के मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा। यह कॉन्टैक्ट पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा।

[ad_2]

Source link