Home Sports WI vs IND 1st Test Day 2 Live: वेस्टइंडीज पर मजबूत बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-यशस्वी की जोड़ी क्रीज पर

WI vs IND 1st Test Day 2 Live: वेस्टइंडीज पर मजबूत बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-यशस्वी की जोड़ी क्रीज पर

0
WI vs IND 1st Test Day 2 Live: वेस्टइंडीज पर मजबूत बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित-यशस्वी की जोड़ी क्रीज पर

[ad_1]

WI vs IND 1st Test Day 2- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
WI vs IND 1st Test Day 2

WI vs IND 1st Test Day 2 Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का 12 जुलाई से आगाज हो गया है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। रविचंद्रन अश्विन के पांच, रवींद्र जडेजा के 3 और शार्दुल ठाकुर व मोहम्मद सिराज के 1-1 विकेट की बदौलत टीम इंडिया मेजबान टीम को 64.3 ओवर में महज 150 रन पर समेटने में कामयाब रही थी। 

इसके बाद दिन के अंत तक भारत ने 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 30 और युवा डेब्यूटेंट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 40 रन नाबाद रहते हुए बनाए थे। भारतीय टीम विंडीज के स्कोर से महज 70 रन पीछे थी और उसके सभी 10 विकेट बाकी थे। अब देखना होगा दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज कितनी जल्दी और कितनी बड़ी लीड ले पाते हैं। हालांकि, टीम के मंसूबे साफ होंगे कि आज के दिन बड़ी से बड़ी लीड लेना और फिर तीसरे दिन कैरेबियाई टीम के समेटने की कोशिश करना। 

दोनों टीमों की Playing 11

भारत:​ रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, जोमेल वारिकन।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link