
[ad_1]
WI vs IND 2nd ODI
WI vs IND 2nd ODI Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारबाडोस में खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर। अगर पहले मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए थे। अब देखना होगा दूसरे मुकाबले में किस कॉम्बिनेशन के साथ रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे।
अगर मेजबान टीम की बात करें तो उसने पहले टेस्ट सीरीज 1-0 से गंवाई। उसके बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई। शिमरोन हेटमायर, रोवमेन पॉवेल ने भी निराश किया था। दूसरे वनडे में कैरेबियाई टीम भी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। अगर इस पिच पर 250 तक का स्कोर गया तो मुकाबले में टक्कर देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: शाय होप (कप्तान), रोवमेन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
[ad_2]
Source link