Voltas AC Price: गर्मियां चरम पर आ चुकी है। घर से निकलते ही आग बरसने लगी है और हमें घर में AC की बहुत जरूरत है। अगर आपके पास AC नहीं है और आप एक नया यूनिट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक बढ़िया डील की जानकारी दे रहे हैं। Voltas का इन्वर्टर एसी बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस पर 55 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद AC की कीमत आधी हो जाती है। अगर आप सस्ते में स्प्लिट एसी लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी डील साबित हो सकती है।
Voltas 0.8 Ton 3 Star Adjustable Inverter Split AC: यह 3 स्टार एसी है। इसकी क्षमता 0.8 टन है। इसमें 4-in-1 एडजस्टेबल मोड दिए गए हैं। वैसे तो इसकी कीमत 54,990 रुपये है लेकिन इसे 55 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 1,194 रुपये देने होंगे। पुराना एसी एक्सचेंज करने पर 2,280 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Voltas 0.8 Ton 3 Star Adjustable Inverter Split AC: यह 3 स्टार एसी है। इसकी क्षमता 0.8 टन है। इसमें 4-in-1 एडजस्टेबल मोड दिए गए हैं। वैसे तो इसकी कीमत 54,990 रुपये है लेकिन इसे 55 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 1,194 रुपये देने होंगे। पुराना एसी एक्सचेंज करने पर 2,280 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
क्या है इस एसी की खासियत:
यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसमें हट के अनुसार पावर एडजस्ट होती है। इसमें 4 कूलिंग मोड दिए गए हैं। इसकी क्षमता 0.8 टन की है। यब 52 डिग्री की गर्मी में भी आपको राहत देगा। इसे 3 स्टार दिया गया है। इसमें वार्षिक एनर्जी खपत 2720 यूनिट्स है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 10 साल की इन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है। साथ ही कॉपर कंडेंसर कॉयल भी मौजूद है। यह एसी मीडियम साइज के रूम के लिए एकदम सही विकल्प है।