[ad_1]
हाइलाइट्स
स्किनी जींस और शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स आपको फैशनेबल और अट्रैक्टिव लुक देते हैं.
लड़के और लड़कियां सभी टर्टल नेक स्वेटर के साथ वूलन स्कार्फ कैरी कर रहे हैं.
कैजुअल और सिंपल कपड़ों को स्टाइलिश लुक देने के लिए फैशनेबल बेल्ट को ऐड करें.
Stylish Winter Trends : सर्दियों के महीनों में ठंड शुरू होते ही कुछ लोग ट्रेंड और फैशन को पूरी तरह भूल जाते हैं. ये बात कुछ हद तक सच भी है, कि सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश और फैशनेबल देखना बहुत आसान नहीं होता है, क्योंकि सर्दियों में सबसे पहले ठंड से बचने का जुगाड़ ढूंढना पड़ता है. लेकिन आपको बता दें, विंटर सीजन में भी आजकल कई फैशनेबल चीजें खूब ट्रेंड कर रही हैं. इस विंटर सीजन अट्रैक्टिव और फैशनेबल दिखने के लिए आप गर्म कपड़ों के साथ कुछ सुपर ट्रेंडी चीजों को स्टाइल कर सकते हैं. आज हम आपके लिए 3 बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव विंटर ट्रेंड लेकर आए हैं.
जिन्हें फॉलो करके आप अपने ओवरऑल लुक में चार चांद लगा सकते हैं. आइए जानते हैं,
इस सीजन लुक में चार चांद लगाएंगे ये तीन विंटर स्टाइलिंग टिप्स :
लॉन्ग बूट्स :
आपने विंटर्स में कई सिलेब्रिटीज को लॉन्ग बूट्स कैरी करते हुए देखा होगा. आजकल लॉन्ग बूट्स का फैशन काफी ट्रेंड में है, सर्दियों के मौसम में स्किनी जींस और शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स आपको कैजुअल और अट्रैक्टिव लुक देते हैं. लॉन्ग बूट्स की बड़ी वैरायटी आजकल मार्केट में उपलब्ध है, अगर आपकी हाइट छोटी है या आप हील्स पहनना पसंद करती हैं तो आप हील्स बूट्स भी कैरी कर सकती हैं. सर्दियों के मौसम में लॉन्ग बूट्स फैशनेबल लगने के साथ-साथ ठंड के लिए भी अच्छे हैं.
स्टाइलिश बेल्ट :
आजकल विंटर स्वेटर और कोट के साथ स्टाइलिश बेल्ट काफी ट्रेंड कर रही है. कैजुअल और सिंपल कपड़ों को अट्रैक्टिव और फैशनेबल लुक देने के लिए आप फैशनेबल बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. टर्टल नेक स्वेटर्स और विंटर वूलन ड्रेसेस के साथ बेल्ट ट्रेंडी लगती हैं, जो ऑनलाइन स्टोर्स और लोकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: विंटर में फट गई हैं एड़ियां? केवल इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल, 7 दिन में हो जाएंगी ठीक
वूलन स्कार्फ :
विंटर सीजन ट्रेंड और फैशन की बात करें तो वूलन स्कार्फ को कैसे भुल सकते हैं, आजकल लड़के और लड़कियां सभी टर्टल नेक स्वेटर, हाईनेक टॉप्स और विंटर कोट के साथ वूलन स्कार्फ कैरी कर रहे हैं. वूलन स्कार्फ देखने में अट्रैक्टिव और फैशनेबल लगने के साथ-साथ ठंड को रोकने का काम भी बखूबी करता है.
विंटर्स में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए वूलन स्कार्फ को जरूर कैरी करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 16:00 IST
[ad_2]
Source link