Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsWinter Holiday in Schools: सर्दी का सितम! इस राज्य में 15 जनवरी...

Winter Holiday in Schools: सर्दी का सितम! इस राज्य में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए किसी राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल


ऐप पर पढ़ें

Winter Holiday in Schools 2022-23: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। स्कूलों में कंप कंपाते बच्चों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अगले कुछ दिनों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। जिन राज्यों के स्कूलों में विंटर वैकेशन घोषित किया गया है उनमें हरियाणा और राजस्थान प्रमुख हैं। इसके साथ ही बिहार, दिल्ली और यूपी के स्कूलों में भी सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। राजस्थान सरकार ने राज्य में शीतलहर के कारण 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक विंटर वैकेंशन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। राजस्थान के कुछ जिलों सीकार, झुंझुनूं, चुरू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।

हरियाणा में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल:

हरियाणा सरकार ने राज्य में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए एक जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक विंटर वैकेशन घोषित किया है। यानी नए साल में 15 दिन तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। शुक्रवार को यहां महेंद्रगढ़ जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में पिछले दिनों की तुलना में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है।

बिहार में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद : 

बिहार सरकार ने राज्य में ठंड के प्रकोप को देखते हुए 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। आगे मौसम और खराब हुआ तो विद्यालयों में अवकाश भी बढ़ाया जा सकता है।

दिल्ली में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल:

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक स्कूलों में विंटर हॉलीडे घोषित किया है। यहां शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

यूपी में भी जल्द घोषित हो सकता है स्कूल हॉलीडे:

आपको बता दें कि सर्दी का देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 बजे की बजाए 10 बजे से कर दिया है लेकिन अभी विंटर वैकेशन घोषित नहीं किया गया। यदि सर्दी क प्रकोप बढ़ता है जो यहां भी जल्द ही विंटर वैकेशन घोषित कर दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments